Kartik Aaryan In Economic Class Viral Video: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लोगों का नाम इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स क लिस्ट में शुमार हो चुका है. कार्तिक बॉलीवुड के ऐसे स्टार हैं, जिनकी झोली में इनदिनों बैक टू बैक कई फिल्में हैं. कार्तिक आर्यन न सिर्फ पर्दे पर बल्कि रियल लाइफ में भी लोगों के पसंदीदा स्टार बन चुके हैं. वहीं एक्टर खुद भी फैन्स का दिल जीतने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. कार्तिक अब फ्लाइट की इकॉनोमी क्लास (Kartik Aaryan In Economic Class) में यात्रा करते नजर आए है, जहां उन्हें देख फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.


दरअसल, हाल ही मे कार्तिक ने जोधपुर से मुंबई की फ्लाइट ली थी, लेकिन खास बात ये है कि इस दौरान कार्तिक ने बिजनेस क्लास को छोड़ इकॉनोमी क्लास में यात्रा की.  ऐसे में कार्तिक आर्यन को इकोनॉमी क्लास में अपने बीच देखकर बाकी यात्रियों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इकॉनोमी क्लास से यात्रा के दौरान कार्तिक का एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.






इस वीडियो में कार्तिक फ्लाइट के अंदर इकॉनोमी क्लास में नजर आ रहे हैं. वहीं उनके आस-पास मौजूद के यात्री उनका स्वागत करते दिख रहे हैं. इतना ही वीडियो में सभी यात्री बेहद खुश होकर उनका वीडियो बनाते और सेल्फी लेते हुए भी नजर आ रहे हैं. वहीं कार्तिक भी इन यात्रियों के साथ हंसते हुए मिलते और बात करत दिख रहे हैं. 






कार्तिक आर्यन का ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख फैन्स उनकी ताऱीफ करते नहीं थक रहे हैं. जहां कुछ यूजर्स कार्तिक के इस वीडियो को देखने के बाद उन्हें डाउन टू अर्थ बता रहे हैं तो कोई उन्हें असली हीरो कह रहा है...वहीं वर्कफ्रंट की बात करें को कार्तिक ने हाल ही में अपनी फिल्म शहजादा की शूटिंग खत्म की है. शहजादा में कार्तिक के साथ कृति सेनन लीड रोल मे ंनजर आएंगी.


KBC 14: एक लाख 20 हजार रुपये के लिए कंटेस्टेंट से पूछे गए ये आसान से सवाल, गलत जवाब देकर गेम से बाहर हुए दोनों


Bigg Boss 16 के लिए Salman Khan को नहीं मिलेंगे 1000 करोड़ रुपये, पिछले सीजन से भी कम फीस करेंगे चार्ज