Kartik Aaryan Scared : खुद पर बनी नेगेटिव खबरों को पढ़ कर डरा करते थे Kartik Aaryan, नेगेटिव पब्लिसिटी को लेकर पहली बार एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
कार्तिक को देख कोई नहीं कह सकता कि मीडिया में जो उनपर खबरें बनाई जाती हैं उनसे वो कितना डरा करते थे. इस बात को खुद कार्तिक ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है.
![Kartik Aaryan Scared : खुद पर बनी नेगेटिव खबरों को पढ़ कर डरा करते थे Kartik Aaryan, नेगेटिव पब्लिसिटी को लेकर पहली बार एक्टर ने तोड़ी चुप्पी Kartik Aaryan used to scare after reading negative news made on himself Kartik Aaryan Scared : खुद पर बनी नेगेटिव खबरों को पढ़ कर डरा करते थे Kartik Aaryan, नेगेटिव पब्लिसिटी को लेकर पहली बार एक्टर ने तोड़ी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/bad891e20a1e21be20582576af885696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kartik Aryan on Negative Publicity: प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में ताबड़तोड़ हिट फिल्मों की लाइन लगाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने खुद से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. खुशमिजाज अंदाज के दिखने वाले कार्तिक को देख कोई नहीं कह सकता की मीडिया में जो उनपर खबरें बनाई जाती हैं उनसे वो कितना डरा करते थे. और इस बात को खुद कार्तिक ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है.
कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं. और वो हमेशा लाइमलाइट में भी बने रहते हैं, कभी अपनी तस्वीरों को लेकर तो कभी फिल्मों और रिलेशनशिप को लेकर भी. लेकिन कई बार उनसे जुड़ी खबरें उन्हें परेशान कर जाती थीं . एक्टर को हर वक्त इस बात की चिंता सताई रहती थी कि इस खबर की वजह से उनके परिवार पर क्या असर होगा और उन्हें मेरे बारे में पढ़कर कैसा लगेगा. पिछले सालों में कई खबरें ऐसी सामने आई हैं जिनकी वजह से वो काफी परेशान हुए हैं. लेकिन अब उनको इन खबरों से डर नहीं लगता बल्कि इनको पढ़ एक्टर को हंसी आती है.
एक्टर ने bollywoodhungama डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में कहा- मुझे परिवार का सामना करने से पहले बुरा लगता था क्योंकि मुझे लगता था कि अगर उन्हें पता था, तो भी वो मुझसे ये बातें शेयर नहीं करेंगे. अब जब मुझ पर इतनी कहानियाँ बन ही गई हैं, तो मुझे भी अब डर नहीं लगता, अब तो मुझे इन खबरों पर हंसी आती है.''
कार्तिक आर्यन की बॉलीवुड में डिमांड कितनी हाई है, इसका अंदाजा आप उनकी पाइपलाइन में पड़ी फिल्मों को देख कर लगा सकते है. नेटफ्लिक्स पर धमाका से धमाल मचाने के बाद कार्तिक आर्यन के पास भूलभुलैया 2,फ्रेडी, शहजादा, हंसल मेहता की कैप्टन इंडिया जैसी फिल्में भी लाइन में लगी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)