Kartik Aryan House: स्ट्रगल के दिनों में जिस घर में 'Paying Guest' बन कर थे, आज मालिक हैं Kartik Aaryan
Kartik Aryan House:बात करें उनके घर की तो कार्तिक ने ये घर करीब 1.60 लाख में खरीदा है. इस घर में बेडरूम से लेकर लीविंगरूम और बालकनी से लेकर ड्राइंग रूम तक, एक्टर ने काफी अच्छे तरीके से सजा रखा है.
Kartik Aryan House: कार्तिक आर्यन का अभी तक फिल्मों का एक स्टाइल रहा है. उन्हें रोमांटिक हीरो की इमेज देखा गया गया है, 2011 में प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले कार्तिक 22 नवंबर को अपना 31 वां जन्मदिन मना रहे हैं. डॉक्टरों के घर से निकलकर फिल्मी करियर बनाना बेशक कार्तिक के लिए आसान नहीं रहा होगा. लेकिन उनका वही स्ट्रगल उन्हें धमाका की सक्सेस तक ले आया है. आज कार्तिक यारी रोड पर राजकिरण हाउसिंग सोसायटी में रहते हैं. उनके पास खुद का 459 स्क्वायर फीट की प्रॉपर्टी है, जो बिल्डिंग के पांचवे फ्लोर पर है. कार्तिक आर्यन के इस घर की कई तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम पर दिख जाएगी. जो कि उनकी पर्सनैलिटी की तरह चार्मिंग हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि जब कार्तिक मुंबई आए थे. स्ट्रगल के दिनों में भी एक्टर इसी घर में पेइंग गेस्ट की तरह रहते थे. बाद में ये घर उनके लिए लकी साबित हुआ और उन्होंने वो घर खरीद लिया.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में ताबड़तोड़ पहचान बनाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन की डिमांड कितनी हाई है, इसका अंदाजा आप उनकी पाइपलाइन में पड़ी फिल्मों को देख कर लगा सकते है. नेटफ्लिक्स पर धमाका के बाद कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया 2 (Bhool Bhulaiya 2) अगले साल मार्च में दर्शकों को हंसाने आएगी. जिसका निर्देशन अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने किया है. वही इसके बाद एक्टर फ्रेडी, शहजादा, हंसल मेहता की कैप्टन इंडिया जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
अगर बात करें उनके घर की तो कार्तिक ने ये घर करीब करीब1.60 लाख में खरीदा है. इस घर में बेडरुम से लेकर लीविंगरुम और बालकनी से लेकर ड्राइंग रुम तक, एक्टर ने काफी अच्छे तरीके से सजा रखा है. घर की दिवारें क्रीम और ब्राउन रंग से रंगी हैं. लीविंग रुम बालकनी से अटैच्ड है, जिसके ज्यादातर कॉर्नर का इस्तेमाल रील्स और फोटो के लिए करते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)