Box Office: 'द कश्मीर फाइल्स' से पीछे रह गई कार्तिक की 'भूल भुलैया 2', दमदार कमाई के बाद भी पिछड़ी
Bhool Bhulaiya 2 Collection Day 4: भूल भुलैया 2 के 4 दिन की कमाई भले ही हिंदी फिल्मों में इस साल सबसे ज्यादा है, लेकिन एक मामले में वह फिल्म द कश्मीर फाइल्स से पीछे रह गई है.
![Box Office: 'द कश्मीर फाइल्स' से पीछे रह गई कार्तिक की 'भूल भुलैया 2', दमदार कमाई के बाद भी पिछड़ी kartik aryan bhool bhulaiya 2 box office collection day 4 fails to beat the kashmir files monday collection Box Office: 'द कश्मीर फाइल्स' से पीछे रह गई कार्तिक की 'भूल भुलैया 2', दमदार कमाई के बाद भी पिछड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/24/a649831a599acec8ed40e0af2bb835c4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhool Bhulaiya 2 First Monday Collection: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) को न सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों की ओर से भी अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. इस वजह से फिल्म ने पहले वीकेंड में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, एक मामले में वह अब भी फिल्म द कश्मीर फाइल्स से पीछे है.
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 को दर्शक जितना पसंद कर रहे हैं, उतना ही उन्हें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानने की भी चाह है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर जहां 14.11 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 18.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म ने रविवार के दिन 23.51 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म अब तक 55.96 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. अब अगर बात करें फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन के बारे में तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले मंडे करीब 10 करोड़ रुपए की कमाई की है और बात फिल्म के टोटल कलेक्शन की करें तो ये आंकड़ा 66 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है.
इस मामले में कश्मीर फाइल्स से रह गई पीछे
भूल भुलैया 2 के चौथे दिन यानी की पहले सोमवार के कलेक्शन के लिहाज से देखा जाए तो रिलीज के पहले सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अब तक निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के पास है. भूल भुलैया 2 के 4 दिन की कमाई भले ही हिंदी फिल्मों में इस साल सबसे ज्यादा है, लेकिन सोमवार की कमाई के मामले में वह दूसरे नं पर है. मालूम हो कि, पहले सोमवार 'द कश्मीर फाइल्स' ने 15.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
यह भी पढ़ें-
जब Abhishek Bachchan ने की थी Avneet Kaur की तारीफ, ऐश्वर्या को लेकर भी कह डाली थी ये बात!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)