Sanjay Leela Bhansali की Baiju Bawra में Ranbir Kapoor को रिप्लेस करेंगे Kartik Aryan?
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैजू बावरा' में कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) को ले सकते हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह भी बताई जा रही है.
Kartik Aryan To Replace Ranbir Kapoor in Baiju Bawra: पिछले दिनों ऐसी ख़बरें आई थीं कि एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की अपकमिंग फिल्म ‘बैजू बावरा’ (Baiju Bawra) में काम करने को लेकर कुछ कन्फ्यूज हैं. बताया जा रहा था कि रणबीर के पास धर्मा प्रोडक्शन की एक फिल्म का भी ऑफर है और एक्टर इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में हैं कि वो धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में काम करें या संजय की फिल्म में, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने अपने इस कन्फ्यूजन के बारे में संजय और उनकी टीम को भी बता दिया था.
वहीं, इस बीच कुछ ऐसी ख़बरें भी आई थीं कि एक्टर कार्तिक आर्यन, संजय लीला भंसाली से मिलने उनके ऑफिस गए हैं. ऐसे में यह माना जा रहा था कि हो सकता है कि संजय एक्टर रणबीर की जगह कार्तिक को अपनी फिल्म में लेने वाले हों, हालांकि तब संजय और कार्तिक की मुलाकात को एक सामान्य भेंट बताया गया था. आपको बता दें कि हाल ही में आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अब इस ओर इशारा कर रही हैं कि संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग फिल्म 'बैजू बावरा' में कार्तिक को ले सकते हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह भी बताई जा रही है. दरअसल, कुछ समय पहले ही कार्तिक के हाथ से धर्मा प्रोडक्शन की एक फिल्म दोस्ताना 2 निकल गई है.
ऐसे में कार्तिक भी किसी नए प्रोजेक्ट की तलाश में थे. साथ ही जो टाइमिंग कार्तिक और संजय लीला भंसाली की मुलाकात की है उसे देख यह समझा ही जा सकता है कि संजय लीला भंसाली के मन में लीड स्टार को लेकर कोई ना कोई प्लानिंग ज़रूरी चल रही है. आपको बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स तो यहां तक दावा करती हैं कि रणबीर और संजय लीला भंसाली के बीच फिल्म 'सांवरिया' की शूटिंग के दौरान सबकुछ ठीक नहीं था. यही वजह है कि रणबीर अब संजय के साथ दोबारा काम नहीं करना चाहते. बहरहाल, यह सभी कयास ही हैं, इनपर खुलकर ना तो कार्तिक और ना ही फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने कुछ कहा है.
ये भी पढ़ें :
दावा: Sanjay Leela Bhansali की फिल्म ‘Baiju Bawra से हाथ खींच सकते हैं Ranbir Kapoor!