Karva Chauth 2021: OMG..Ranveer Singh रखने वाले हैं Deepika Padukone के लिए करवाचौथ का व्रत, हाथों में रचाएंगे पत्नी के नाम की मेहंदी
Ranveer Singh Karvachauth 2021: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से बहुत प्यार करते हैं. ऐसे में ये कहा जा रहा है कि एक्टर अपनी वाइफ के लिए व्रत रखेंगे.
![Karva Chauth 2021: OMG..Ranveer Singh रखने वाले हैं Deepika Padukone के लिए करवाचौथ का व्रत, हाथों में रचाएंगे पत्नी के नाम की मेहंदी Karvachauth 2021: Ranveer Singh Will Keep Fast On Karva chauth 2021 For His Wife Deepika Padukone Karva Chauth 2021: OMG..Ranveer Singh रखने वाले हैं Deepika Padukone के लिए करवाचौथ का व्रत, हाथों में रचाएंगे पत्नी के नाम की मेहंदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/23/9ebe610a38f1048403541aa4e7028b3d_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ranveer Singh Deepika Padukone Karvachauth 2021: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की गिनती इंडस्ट्री के पावर कपल्स में होती है. रणवीर और दीपिका (Ranveer And Deepika) अक्सर कपल्स गोल सेट करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में रणवीर सिंह ने खुलासा किया है कि अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को इस करवाचौथ सरप्राइज देंगे. एक्टर ने अपनी वाइफ के नाम की मेहंदी भी अपने हाथों पर रचाई और कुछ ऐसा कर डाला जिसके बारे में शायद दीपिका भी ना सोच पाएं. दरअसल रणवीर सिंह इन दिनों टीवी पर अपने शो द बिग पिक्चर में नजर आ रहे हैं. इस शो का एक स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट होने वाला है. इस एपिसोड में उड़ारियां की तेजो यानी प्रियंका चौधरी और छोटी सरदारनी की निमृत कौर अहलूवालिया दिखाई देने वाली हैं. शो में रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के नाम की मेहंदी अपने हाथ पर लगवाते हुए नजर आएंगे.
कलर्स ने अपने ट्विटर पर रणवीर सिंह का एक वीडियो शेयर किया है. शो में ये भी खुलासा होगा कि दीपिका पादुकोण के लिए रणवीर सिंह इस बार व्रत रखने वाले हैं. द बिग पिक्चर के करवाचौथ स्पेशल एपिसोड में निमृत कौर और प्रियंका चोधरी एक्टर रणवीर सिंह के हाथों पर दीपिका पादुकोण के नाम की मेहंदी लगवा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
इससे पहले रणवीर सिंह ने शो के एक प्रोमो वीडियो में खुलासा किया था कि उन्हें दीपिका पादुकोण जैसी ही बेटी चाहिए. रणवीर सिंह ने वीडियो में कहा था कि मेरी शादी हो गई है आप लोग जानते हैं और बच्चे भी होंगे दो-तीन साल में. भाई साहब, आपकी भाभी बहुत क्यूट बेबी थीं ऐसे में मैं चाहता हूं एक ऐसी मुझे दे दे बस मेरी लाइफ सेट हो जाएगी. नाम भी मैं शॉर्टलिस्ट कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें...
Aryan Khan Case: आर्यन खान की करीबी दोस्त रही हैं Ananya Pandey, तारीफ में कह चुकी है ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)