Rakhi Sawant Karwa Chauth 2021 Photo: इस साल 2021 में 24 अक्टूबर यानी रविवार को धूमधाम से देशभर में करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) का त्योहार सेलिब्रेट किया गया. इस खास मौके पर सेलेब्स हो या आम लोग हर किसी ने सज-धजकर चांद के दीदार के लिए इंतजार किया. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर के संग फोटो वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने इस त्योहार को कैसे सेलिब्रेट किया. अब इस लिस्ट में इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) का भी नाम जुड़ चुका है. राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर दुल्हन के जोड़े में सज-धजकर फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है ये चांद कब निकलेगा.
इंस्टाग्राम पर राखी सावंत ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो लाल रंग की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. उनकी साड़ी पर गोल्डन जरी का वर्क हो रखा है. साड़ी के संग राखी सावंत ने हैवी ज्वैलरी कैरी की है. एक्ट्रेस ने बड़ी बिंदी और लंबी चोटी बनाकर अपने लुक को पूरा किया है. पूरी तरह से इस बार राखी सावंत ट्रेडिशनल लुक में दिख रही हैं. फोटो में राखी किसी नई दुल्हन से कम नहीं दिखाई दे रही हैं. फोटो को शेयर कर राखी ने कैप्शन में लिखा- सभी को हैप्पी करवा चौथ.
राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर अपनी जो दूसरी तस्वीर शेयर की है उसमें बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. फोटो शेयर कर राखी ने कैप्शन में लिखा है- ये चांद कब निकलेगा बहुत ज्यादा भूख लग रही है. राखी की इस तस्वीर पर रिद्धिमा पंडित ने कमेंट करते हुए लिखा है- अरे वाह राखी रानी. तो वहीं पवित्रा पुनिया ने हॉर्ट का इमोजी बनाया है.
मालूम हो राखी सावंत ने साल 2018 में एनआरआई बिजनेसमैन रितेश के संग शादी की थी. इंस्टाग्राम पर राखी ने शादी की फोटो शेयर की थी, जिसमें वो दुल्हन बनीं नजर आई थीं. हालांकि अभी तक राखी ने अपने पति की फोटो कहीं भी शेयर नहीं की है. ना कभी कहीं राखी के संग नजर आए. राखी ने बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में कई बार अपने पति का जिक्र किया था.
ये भी पढ़ें..
The Big Picture: करवा चौथ पर Ranveer Singh ने लगाई Deepika Padukone के नाम की मेहंदी, हाथ पर दिखा एक्ट्रेस का नाम
Karwa Chauth 2021: Yuvika Chaudhary और Prince Narula से लेकर Kamya Punjabi तक ने इस खास अंदाज में मनाया करवा चौथ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो