Karwa Chauth 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के फेमस क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yjuvendra Chahal) इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हैं. ऐसे में करवा चौथ पर युजवेंद्र धनश्री के साथ नहीं हो पाए मगर उन्होंने खास अंदाज में धनश्री का व्रत खुलवाया.  करवाचौथ पर युजवेंद्र ने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) के साथ वीडियो कॉल पर बात की और उनका व्रत खुलवाया. इसका एक वीडियो धनश्री ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


धनश्री वर्मा ने वीडियो कॉल पर खोला व्रत


धनश्री ने इस वीडियो कॉल की झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें वो पहले चहल का चेहरा देखती हैं, फिर चंद्रमा, और फिर पानी पीकर अपना व्रत खोलते हुए नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो को शेयर करते हुए धनश्री ने लिखा कि, 🇮🇳 —> 🇦🇺 waala karwa Chauth.” दूर होकर भी फैन्स को इस जोड़ी की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.



युजी ने ऐसी दी वाइफ को करवाचौथ की बधाई


वहीं इससे पहले युजवेंद्र ने भी अपनी पत्नी धनश्री को करवाचौथ की बधाई दी थी. इस दौरान उन्होंने धनश्री के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की. जिसमें दुल्हन की तरह सजी हुई हैं. एक तस्वीर में धनश्री के हाथों में मेहंदी भी लगी दिखाई दे रही हैं. चहल ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी करवा चौथ वाइफ. लव यू.' बता दें कि युजवेंद्र  चहल की वाइफ धनश्री एक कोरियोग्राफर हैं और डांस क्लास चलाती हैं.



बीते दिन यानि 13 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है. इस त्योहार में शादीशुदा महिलाओं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए उपवास करती हैं. यह त्योहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है.


ये भी पढ़ें- फेयरीटेल से कम नहीं थी Shalin Bhanot और Dalljiet Kaur की प्रेम कहानी, फिर कुछ ऐसे बनी ये लव स्टोरी 'हेट स्टोरी'