भारतीय सिनेमा की यही खूबसूरती है कि इसमें समाज का हर रंग शामिल किया जाता है. तीज त्यौहारों को भी हिंदी फिल्मों में खूब तरजीह दी जाती है. करवा चौथ का व्रत भी इसी लिस्ट में शामिल है जिसके सीन्स बॉलीवुड फिल्मों में खूब फिल्माए गए हैं. और इनमें से कई सीन्स यादगार बन चुके हैं. करवा चौथ 2020 के मौके पर उन्हीं फिल्मों के यादगार सीन्स हम आपको दिखाने जा रहे हैं.
1. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ)
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे…’ जिसे बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक फिल्मों में शुमार किया जाता है. इस फिल्म में भी करवा चौथ का सीन फिल्माया गया था. जो स्पेशल सीन्स में शामिल किया जाता है. करवा चौथ की रात जब छत पर सिमरन राज का इंतज़ार करती है और फिर राज खुद अपने हाथों से सिमरन को खाना खिलाता है.
2. हम दिल दे चुके सनम
इस फिल्म का एक बहुत ही लोकप्रिय गीत है...जो करवा चौथ पर ही आधारित है. गाने के बोल है ‘चांद छिपा बादल में’ इस गाने में फिल्माया गया करवा चौथ का सीन आज भी खूब लोकप्रिय है. जिसमें अजय देवगन और ऐश्वर्या राय नज़र आते हैं. इस व्रत का सीन फिल्म में दो बार आता है. एक बार सलमान और ऐश्वर्या के बीच जब दोनों प्यार में होते हैं और दूसरा अजय देवगन व ऐश्वर्या के बीच जब दोनों की शादी हो चुकी होती है.
3. कभी खुशी कभी गम
इस फिल्म में तो इस व्रत को लेकर ग्रैंड सेलिब्रेशन दिखाया गया है. काजोल फिल्म में अपने पति बने शाहरुख खान के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. तो वहीं जया-अमिताभ के लिए व करीना-ऋतिक रोशन के लिए.
4. बागबान
सर्वश्रेष्ठ पारिवारिक फिल्मों में शुमार बागबान में भी हेमा मालिनी अमिताभ बच्चन के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. इस फिल्म का ये सीन भी काफी लोकप्रिय है. क्योंकि इस सीन में अमिताभ और हेमा मालिनी एक दूसरे से काफी दूर होते हैं. इसीलिए ये सीन बेहद ही भावुक है.
5. बाबुल
इस फिल्म में सलमान खान के अपोज़िट रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन के अपोज़िट एक बार फिर हेमा मालिनी नज़र आई थीं. और खासियत ये थी कि इसमें पत्नियां ही नहीं बल्कि पति भी अपनी बीवियों के लिए व्रत रखते हैं.
हिंदी सिनेमा में ये सीन आइकॉनिक बन चुके हैं और इस व्रत को और भी पॉपुलर करने में सिनेमा का काफी योगदान है. सिर्फ आज के दौर की ही नहीं बल्कि 80 के दशक की फिल्मों में भी इस पर्व की झलक दिखाई देती है.