Urvashi Dholakia Opened Up About Her Second Marriage: टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) सिर्फ 16 साल की थीं जब उनकी शादी हुई और जब वो 17 साल की हुई तो उन्होंने अपने जुड़वां बेटों सागर (Sagar) और क्षितिज (Kshitij) को जन्म दिया था. उन्होंने इतने सालों में एक मां के रूप में उनकी परवरिश की लेकिन उनका परिवार चाहता है कि वो अब 'घर बसाएं'. हालांकि, उर्वशी (Urvashi Dholakia) ने जोर देकर कहा कि कुछ चीजें हैं जो संभावित साथी की बात होने पर वो समझौता नहीं करेंगी. स्वतंत्र रहना उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है.


उर्वशी (Urvashi Dholakia) ने आगे बताया, ‘मेरे बच्चे और परिवार चाहता है कि मैं घर बसा लूं लेकिन मैंने इसे अभी तक एक गंभीर विचार नहीं बताया. मेरे बच्चे अक्सर मुझसे शादी करने या किसी को डेट करने के लिए कहते हैं लेकिन जब भी मेरा इन विषयों से सामना होता है तो मैं हमेशा इसे हंसी में उड़ा देती हूं. मेरा समय चला गया है, लेकिन मैं अब इन सभी चीजों से उठ गई हूं.’






ये भी पढ़ें:- Aamir Khan: जब लगान की शूटिंग के दौरान अचानक भीड़ के सामने आमिर खान गाने लगे थे आती क्या खंडाला गाना, ये थी वजह


उर्वशी अपनी शर्तों पर जीती हैं जीवन


उर्वशी (Urvashi Dholakia) कहती हैं, 'अगर ऐसा होना है तो ये हो जाएगा. एक और बात ये है कि मैं एक बहुत ही स्वतंत्र महिला हूं और अपनी शर्तों पर जीवन जीती हूं. इसलिए, मुझे किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होगी जो मेरी स्वतंत्रता को कम आंकने के बजाय इसे समझे.'


उर्वशी रौतेला के लिए बच्चों को बोर्डिंग भेजना दिल टूटने जैसा


वहीं पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि कैसे अपने बच्चों को बोर्डिंग स्कूल भेजने के लिए उनका दिल टूट गया था. जब वो सिर्फ आठ साल के थे. मेरे पास और कोई चारा नहीं था. मैं उन्हें दूर भेजने के फैसले से कभी खुश नहीं थी. इसने मुझे मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन दूसरी ओर मुझे ये उनके भविष्य के लिए करना था.


ये भी पढ़ें:- Ankita Lokhande और Vicky Jain बनें Smart Jodi के विनर, ट्रॉफी के संग मिली इतनी रकम