Krushna Abhishek- Kashmera Shah के दोनों बेटे क्यों रोए फूट-फट कर, मां की आंखे भी हुई नम
krushna abhishek Family: कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक एक हफ्ते बाद अपने दोनों बेटों से मिले लेकिन अपनी मां को एक हफ्ते के बाद देखकर उनके दोनों बेटे फूट-फूट कर रोने लगे.
Krushna Abhishek Family: कश्मीरा शाह के पति कृष्णा अभिषेक इन दिनों कपिल शर्मा के शो में दिखाई दे रहे हैं. अपने काम को लेकर अक्सर कृष्णा अभिषेक कई-कई दिनों तक घर नहीं आते. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कृष्णा अपने दोनों बेटों को कश्मीरा से मिलने के लिए बाहर लाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों बेटे अपने मां को देख रोने लगते हैं और गले लगा लेते हैं. फिर उसके बाद कश्मीरा ने अपने बेटे को गोद में लिया और तब तक गले लगाकर रखा जब तक की वो चुप नहीं हुआ.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कश्मीरा और कृष्णा अपनी फिल्म श्रीमन ऐश्वर्या राय की शूटिंग के लिए रायपुर में थे. कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी साझा किया था. वीडियो में कीकू शारदा और कृष्णा एयरपोर्ट पर अपने दोनों बच्चों के साथ एंट्री मारते दिखाई देते हैं. कृष्णा ने वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘चीकू पीकू और कीकू एक साथ. कीकू भाई का धन्यवाद. मेरे बच्चों के साथ मस्ती करने के लिए. हमारी फिल्म की शूटिंग श्रीमन ऐश्वर्या राय के लिए हम रायपुर गए.’ कीकू शारदा ने उनके पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, ‘भाई, चीकू पीकू प्यारे हैं, उनके साथ मेरी शानदार यात्रा रही.’
View this post on Instagram
कश्मीरा ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'और फिर मेरी रूह ने तुम्हें देखा और चली गई... यहां तुम हो... मैं तुम्हारा ही इंतजार कर रही थी. बच्चे का मां के लिए प्यार और मां का बच्चे के लिए प्यार से बढ़कर कुछ नहीं है. मैं एक हफ्ते के लिए फिल्म शूट करने के सिलसिले में बाहर गई थी और ये परिणाम हुआ.' कश्मीरा के इस वीडियो पर फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल ही रही हैं. इसके साथ ही कई सेलेब्रिटीज भी इमोशनल कमेंट्स करते दिखाई दे रहे हैं.
The Kapil Sharma Show: जब-जब कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक बने सनी देओल और धर्मेंद्र, लोट-पोट हुए दर्शक