बिग बॉस के घर में Rubina Dilaik ने जमकर खाए थे सेब, अब Kashmera Shah ने बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट की तारीफ कर मारा रुबीना पर ताना!
कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के कंटेस्टेंट की तारीफ करते हुए बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) पर ताना मार दिया है.
![बिग बॉस के घर में Rubina Dilaik ने जमकर खाए थे सेब, अब Kashmera Shah ने बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट की तारीफ कर मारा रुबीना पर ताना! Kashmera Shah praises Bigg Boss 15 contestants and taunted Rubina Dilaik and Abhinav Shukla for not doing anything in bigg boss 14 बिग बॉस के घर में Rubina Dilaik ने जमकर खाए थे सेब, अब Kashmera Shah ने बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट की तारीफ कर मारा रुबीना पर ताना!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/10/c901c662aa1df38d07d164f54296c9ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kashmera Shah Taunted Rubina Dilaik and Abhinav Shukla: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की चर्चा इस बार खूब हो रही है. कंटेस्टेंट ऐसे हैं कि घर में घुसते ही खेल को बराबर खेलना शुरू कर दिया. पहला हफ्ता अभी पूरी तरह बीता भी नहीं है कि हंगामा पूरी तरह बरपा हुआ है. पहले ही हफ्ते में नौबत ये आ गई है कि सलमान खान (Salman Khan) को कंटेस्टेंट को समझाना भी पड़ रहा है. प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), जय भानुशाली (Jai Bhanushali), अफसाना खान (Afsana Khan), विशाल कोटियान (Vishal Kotiyan)... सभी एक से बढ़कर एक हैं. शो के पूर्व कंटेस्टेंट भी इस बार के प्रतिभागियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अब कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट की तारीफ करते हुए बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) पर ताना मार दिया है.
इशारों इशारों में रुबीना दिलैक पर साधा निशाना
शनिवार को बिग बॉस 15 वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था जो काफी मजेदार था. इस एपिसोड में जहां सलमान खान ने प्रतीक सेहजपाल की क्लास लगाई तो वहीं राखी सावंत की मौजूदगी ने शो को और भी मजेदार बना दिया. एपिसोड देखने के बाद कश्मीरा शाह ने ट्वीट किया और लिखा, पिछला एपिसोड देखा बिग बॉस का, ये सीजन पिछले सीजन पर भारी है. बढ़िया खेल खेला और योगा करने और सेब खाने में अपना पूरा समय खराब नही किया. ये ताना पिछले सीजन की विनर रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला पर था.
Just saw last night’s episode and this season of @BiggBoss kicks last season’s ass. Superb job team for casting interesting people that are interested in playing the game and don’t spend their entire time in doing yoga and eating apples @ColorsTV @BeingSalmanKhan #bb15
— kashmera shah (@kashmerashah) October 9, 2021
बिग बॉस 14 में रुबीना दिलैक विनर बनी थीं जबकि फिनाले से कुछ समय पहले ही अभिनव शुक्ला शो से बाहर हो गए थे. पूरे सीजन रुबीना अपने तेवर और अंदाज को लेकर काफी चर्चा में बनी रही थीं तो वहीं अभिनव पूरे सीजन में काफी शांत थे. दोनों की पर्सनालिटी एक दम जुदा थी और इस कारण इनका रिलेशनशिप भी काफी चर्चा में रहा था.
ये भी पढ़ेंः Vidyut Jammwal गर्लफ्रेंड Nandita Mahtani संग अपनी शादी में करेंगे स्काईडाइविंग, सुनकर मेहमानों की अटकी सांसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)