Kashmera Shah ने Govinda की पत्नी Sunita Ahuja के बारे में कही ये बात, जानकर हैरान रह जायेंगे आप
Kashmera shah comment on Govinda wife: हाल ही में जब कश्मीरा शाह से गोविंदा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बारे में ये बात कही.
![Kashmera Shah ने Govinda की पत्नी Sunita Ahuja के बारे में कही ये बात, जानकर हैरान रह जायेंगे आप Kashmera shah takes another dig at sunita I dont talk about managers Kashmera Shah ने Govinda की पत्नी Sunita Ahuja के बारे में कही ये बात, जानकर हैरान रह जायेंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/10/c901c662aa1df38d07d164f54296c9ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kashmera shah- Sunita Ahuja: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के परिवार के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. हाल ही में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह और एक्टर कृष्णा अभिषेक को अपने बेटों के साथ मुंबई में देखा गया. पपराज़ी ने उनसे कृष्णा के चाचा एक्टर गोविंदा के साथ उनके झगड़े के बारे में पूछा, जब कश्मीरा ने उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पर एक नया कटाक्ष किया. एक फोटोग्राफर द्वारा पूछे गए सवाल पर कश्मीरा ने गोविंदा की तारीफ करते हुए कहा, 'गोविंदा जी बहुत अच्छे अभिनेता हैं. मैं उन्हें एक अभिनेता के रूप में बहुत पसंद करती हूं. लेकिन मैं इसके अलावा किसी को नहीं जानती. मैं मैनेजर के बारे में बात नहीं करती.’
गोविंदा, कृष्णा और उनकी पत्नियों के बीच साल 2016 से झगड़ा चल रहा है. सुनीता एक बार ये सोचकर परेशान हो गईं कि कश्मीरा ने गोविंदा को 'पैसे के लिए नाचने' के लिए शर्मिंदा किया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गोविंदा की पत्नी ने पारिवारिक तनाव का कारण कश्मीरा शाह को बताया था. मामा और भांजे की लड़ाई का कारण भी कश्मीरा शाह है. कुछ समय पहले गोविंदा की पत्नी ने कश्मीरा शाह को घर की खराब बहू तक कह डाला था.
कृष्णा ने हाल ही में द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया, जिसमें गोविंदा और सुनीता को मेहमानों के रूप में आना था. सुनीता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो कभी भी कृष्णा का चेहरा दोबारा नहीं देखना चाहती. सुनीता ने ये भी कहा कि वो गोविंदा का काम संभालती हैं. जब सुनीता ने एक इंटरव्यू कहा, 'कश्मीरा कौन है' मैं बुरी बातों का जवाब नहीं देती. घर में परेशानी तब शुरू होती है जब हम किसी बुरी बहू को लेकर आते हैं. मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती. मुझे अपने जीवन में बहुत काम करना है. मैं अपने पति गोविंदा का काम संभालती हूं. मैं इन बेतुकी बातों में नहीं पड़ना चाहती.’
Govinda को लेकर Krushna Abhishek की बहन Arti Singh ने किया खुलासा कहा, अब वो हमारे परिवार से...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)