बॉलीवुड अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं. जो कि उनके ट्रान्सफॉर्मेशन के कारण काफी तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, कश्मीरा ने काफी ज्यादा वेट लूज कर लिया है और एक फोटोशूट कराया है जिसमें अपनी फीगर को फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रही हैं.


कश्मीरा ने ब्लू बिकिनी में अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. उनके हसबैंड कृष्णा अभ‍िषेक ने भी इनपर कमेंट किया है. इस ग्लैमरस फोटोशूट में 48 वर्षीय कश्मीरा एकदम अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. पूल किनारे ब्लू बिकिनी और ऊपर से मल्टीकलर श्रग पहने कश्मीरा एकदम अलग लग रही हैं.








बता दें कि कश्मीरा आतरी सिंह की भाभाी है, और बिग बॉस 13 में कश्मीरा ने आरती को घर से बाहर से खूब सपोर्ट किया था. अपनी खूबसूरत बॉडी फ्लॉन्ट करते कश्मीरा ने पोज दिए हैं. उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'बदलाव आप से ही शुरू होता है. अगर आप बदलाव चाहते हैं तो खुद में बदलाव बनें'.





कश्मीरा कुछ समय पहले द कप‍िल शर्मा शो के सेट पर नजर आईं थीं. यहां वे कृष्णा के साथ गेस्ट बनकर आईं थी. लॉकडाउन के बाद शो में पहली बार शो की कास्ट के फैमिली मेंबर्स नजर आए थे.