एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच चल रही है जुबानी जंग अब बढ़ती ही जा रही है. हाल ही में कपिल शर्मा के शो में गोविंदा बतौर गेस्ट पहुंचे थे लेकिन इस शो से कृष्णा गायब रहे थे. तभी से दोनों कलाकारों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.



हाल की घटना में गोविंदा और कृष्णा की लड़ाई में कश्मीरा भी हाथ साफ करती नज़र आ रही हैं. दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि हाल ही में कृष्णा ने कहा था कि जब उनके यहां ट्विन्स रयांग और कृषांग हुए तो मामा गोविंदा उनसे मिलने भी नहीं पहुंचे थे. जिस पर गोविंदा ने  कृष्णा के  स्टेटमेंट का खंडन करते हुए कहा था कि वह तो बच्चों को देखने अस्पताल गए थे लेकिन करिश्मा नहीं चाहतीं थीं कि उनके परिवार का कोई सदस्य बच्चों से मिले. 






गोविंदा के इस कमेंट के बाद अब कश्मीरा ने सोशल मीडिया पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट को गोविंदा के कमेंट से जोड़कर देखा जा रहा है. कश्मीरा अपनी इस पोस्ट में लिखती हैं कि, “लाइफ किसी इंस्ट्रक्शन गाइड के साथ नहीं आती है लेकिन यह एक मां के साथ आती है और एक मां के रूप में तुम्हारी रक्षा करना मेरा पहला काम और प्राथमिकता है” 



कश्मीरा आगे लिखती हैं,  ''एक मां के रूप में यह ध्यान रखना मेरा कर्तव्य है कि तुम्हें कोई नुकसान न पहुंचे. एक मां के रूप में मेरा दिल तुम्हें दर्द में देखकर दुखता है और मुझे लगता है कि मैं तुम्हारा दर्द तुमसे दूर नहीं कर सकती. हालांकि मैं उन चीजों और लोगों को दूर कर सकती हूं जो तुम्हारे उस दर्द का कारण बनते हैं.'



कश्मीरा ने आगे लिखा है, 'एक मां के रूप में मैं ये वादा करती हूं कि तुम्हें किसी के निजी एजेंडा के लिए इस्तेमाल नहीं होने दूंगी. जब तक मैं जिंदा हूं तब तक मैं इस दुनिया के सभी स्वार्थों से तुम्हारी रक्षा करूंगी. तुम जब बड़े हो जाओगे तो जानोगे कि बड़े महान लोग तुम्हारा इस्तेमाल करने के लिए इतना नीचे गिर सकते हैं. लेकिन मैं अपने जीते-जी और मरने के बाद भी तुम्हारी रक्षा करूंगी. तुम्हारी मां कश्मीरा शाह शर्मा.'