Katrina Kaif Vicky Kaushal Mehandi Ceremony: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में शुरु हो गई है. आज शाम 7 बजे के बाद संगीत का कार्यक्रम शुरू हुआ. राजस्थानी और पंजाबी संगीत की धुन पर परफॉर्मेंस शुरू हुई. कल यानी 8 दिसंबर तक संगीत का प्रोग्रम जारी रहेगा. इससे पहले दोपहर को हल्दी का कार्यक्रम शुरू हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ की मेहंदी के लिए राजस्थान के मशहूर मेंहदी वाले उनकी हथेली पर मेंहदी लगा रहे हैं. कैटरीना-विक्की (Katrina-Vicky) की शादी को लेकर जो उत्सकुता देखने को मिल रही है वो अभी तक किसी भी सेलेब कपल की शादी में देखने को नहीं मिली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की-कैफ की शादी काफी भव्य होने वाली है. हर फंक्शन के लिए अलग-अलग थीम को लेकर काम किया गया हैं.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी हर जगह खूब सुर्खिया बटोर रही है. विक्की-कैट के संगीत सेरेमनी में चमक-धमक भरपूर होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार संगीत फंक्शन में करण जौहर और फराह खान सहित अन्य बॉलीवुड सेलेब्रिटी परफॉर्मेंस देने वाले हैं. कैटरीना-विक्की की मेहंदी सेरेमनी में गोल्ड, बेज, आइवरी और सफेद रंग की सजावट की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड में पिछली कुछ बड़ी शादियां देखें तो पेस्टल कलर को काफी इस्तेमाल किया गया है.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी के हर डिटेल्ट के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. ऐसे में हम आपको विक्की कैटरीना की शादी के Menu में परोसे जाने वाली मिठाई के बारे में बताने जा रहे हैं. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में तमाम तरह के स्वादिष्ठ मिष्ठान परोसे जाएंगे. सवाई माधोपुर की सबसे लोकप्रिय मिठाई की दुकान 'जनता जोधपुर स्वीट होम' के यहां से भी तमाम तरह की मिठाइयां पिछले पांच दिनों से लगातार पहुंचाई जा रही हैं और आज कल और परसों शादी के दिन के लिए भी ऑर्डर यहां के लिए मिला है.