Isabelle Kaif Birthday: विक्की कौशल के साथ कैटरीना कैफ ने बहन के बर्थ-डे को ऐसे बनाया खास, शेयर की तस्वीर!
Isabelle Kaif Birthday Celebration: कैटरीना कैफ ने वीडियो कॉल का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे हैप्पीएस्ट @isakaif- ये साल तुम्हारे लिए प्यार और खुशियां लेकर आए’.
![Isabelle Kaif Birthday: विक्की कौशल के साथ कैटरीना कैफ ने बहन के बर्थ-डे को ऐसे बनाया खास, शेयर की तस्वीर! Katrina Kaif and Vicky Kaushal did this for Isabelle Kaif on her birthday Isabelle Kaif Birthday: विक्की कौशल के साथ कैटरीना कैफ ने बहन के बर्थ-डे को ऐसे बनाया खास, शेयर की तस्वीर!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/607f0bdc864e4e403d19fc86d149385d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Isabelle Kaif Birthday Celebration: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बहन एक्ट्रेस इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) का कल यानी गुरुवार 6 जनवरी को जन्मदिन था. इस मौके को और भी ख़ास बनाया है एक वीडियो कॉल ने जिसमें न सिर्फ कैटरीना कैफ बल्कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) उनके छोटे भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) और एक अन्य दोस्त ने मिलकर इसाबेल कैफ को जन्मदिन की बधाई दी.
इस बात की जानकारी कैटरीना कैफ ने इन्स्टाग्राम स्टोरीज के जरिए दी है. कैटरीना ने इस वीडियो कॉल का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे हैप्पीएस्ट @isakaif- ये साल तुम्हारे लिए प्यार और खुशियां लेकर आए’. इससे पहले इसाबेल के जीजाजी, विक्की कौशल ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा था, ‘हैप्पीएस्ट बर्थडे इसी! आज काम और पार्टी करने का प्यारा दिन है’.
विक्की के इस बधाई संदेश पर रिप्लाई करते हुए इसाबेल ने लिखा था, ‘थैंक्स अ टन’. वहीं, बंटी और बबली 2 की एक्ट्रेस शर्वरी वाघ (Sharvari Wagh) ने भी इसाबेल को बर्थडे पर विश करते हुए लिखा है कि, ‘हैप्पी, हैप्पी बर्थडे इसी ! आपको बकेट भरकर प्यार’. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शर्वरी वाघ और विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल के बीच भी नजदीकियां बढ़ने की ख़बरें हैं. हालांकि, शर्वरी वाघ ने इन सभी बातों का खंडन करते हुए खुद को सनी का अच्छा दोस्त बताया है.
आपको बता दें कि इसाबेल की बड़ी बहन कैटरीना कैफ की शादी एक्टर विक्की कौशल से पिछले साल दिसंबर के महीने में हुई थी. यह शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में पूरे धूम धाम और राजसी ठाट से संपन्न करवाई गई थी. आपको बता दें कि कैटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में नज़र आने वाली हैं.
Tip Tip Remix: टिप टिप गाने में Katrina Kaif को देख Raveena Tandon ने दिया ऐसा रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)