Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: सवाई माधोपुर के लग्जरी रिजॉर्ट सूइट में रहेंगे Katrina Kaif-Vicky Kaushal, एक रात के लिए चुकाने होंगे लाखों रुपये
Katrina Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना-विक्की की शादी के चर्चें जोरों से चल रहे हैं. इस बीच खबर है कि कैट और विक्की यहां जिस लग्जरी सूइट में रहेंगे वहां एक रात के लिए 7 लाख रुपये चुकाने होंगे.
![Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: सवाई माधोपुर के लग्जरी रिजॉर्ट सूइट में रहेंगे Katrina Kaif-Vicky Kaushal, एक रात के लिए चुकाने होंगे लाखों रुपये katrina kaif and vicky kaushal have to pay 7 lakh rupees for wedding suites at a resort in Sawai Madhopur Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: सवाई माधोपुर के लग्जरी रिजॉर्ट सूइट में रहेंगे Katrina Kaif-Vicky Kaushal, एक रात के लिए चुकाने होंगे लाखों रुपये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/01/637db7e24bb2cf71cd050c8883d8e8af_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Katrina-Vicky Kaushal Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी के चर्चे इन दिनों मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं. भले ही इस जोड़े ने अब तक इस पर अपनी तरफ से कोई बयान नहीं दिया हो लेकिन उनकी शादी को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट सामने आती रहती हैं. खबरों की मानें तो कैट और विक्की की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस रिजॉर्ट में होगी. अपनी शादी के मौके पर कैट और विक्की जिस लग्जरी सूइट में रहेंगे उसमें एक रात गुजारने के लिए लाखों रुपये चुकाने होते हैं.
कैटरीना और विक्की कौशल बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल्स में आते हैं. हालांकि दोनों ने अब तक अपनी शादी को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये जोड़ा 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएगा. उनकी शादी की भव्य तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं. ये शादी बेहद रॉयल होने वाली हैं जिसमें राजस्थानी परंपराओं की झलक भी देखने को मिलेगी. शादी की रस्में 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक चलेगी. इसके लिए कैट और विक्की को परिवार 6 दिसंबर को यहां चेक-इन कर लेगा, जिसके बाद ये सभी 11 दिसंबर को यहां से चेक-आउट करेंगे.
कहा जा रहा है कि कैटरीना और विक्की ने रिजॉर्ट का सबसे महंगा सुइट, राजा मान सिंह को बुक किया है. इस सूइट में एक रात गुजारने के लिए 7 लाख रुपये चुकाने होते हैं. फोर्ट में इस रेंज के सिर्फ दो ही सूइट हैं. इसके बाद जो सूइट आते हैं उनमें एक रात के लिए 4 लाख रुपये चार्ज है. इसके अलावा कमरों की बात करें तो उसके लिए एक रात का किराया एक लाख रुपये है. कैट और विक्की जिस सूइट में रुकेंगे उसके साथ एक प्राइवेट गार्डन और शानदार स्विमिंग पूल भी हैं. इस भव्य शादी को देखते हुए सिक्स सेंस रिजॉर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के लिहाज से आसपास के एरिया में 100 बाउंसर्स को तैनात किया जाएगा. ये सभी 5 दिसंबर को ही वेन्यू पर पहुंच जाएंगे. इन बाउंसर्स के रहने के लिए मीना धर्मशाला को बुक किया गया है. जबकि वीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए राजस्थान पुलिस के जवान भी वहां तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें..
Covid In Bollywood Again: एक्टर Amit Sadh को हुआ Covid, फैंस से की ये अपील
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)