Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: इंतजार खत्म हुआ, आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जब एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vickya Kaushal) एक दूसरे के होने जा रहे हैं. दोनों की शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं. शादी से पहले पूरे रीति रिवाजों के मुताबिक पूजा पाठ शुरू हुआ जिसमें दोनो तरफ के परिवारों के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इससे पहले भी कैट-विक्की की हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई, जिसकी धूम दूर-दूर तक देखी गई. संगीत सेरेमनी पर उनके वेडिंग वेन्यू में शानदार लाइटिंग्स की गई जिसकी रौशनी से पूरा किला नहा गया.
कैटरीना विक्की की शादी बॉलीवुड की बिग फैट शादी हैं जिसमें हर एक बात का खास ख्याल रखा जा रहा है. पिछले दिन उनकी संगीत सेरेमनी हुई जिसके लिए शानदार लाइटिंग्स की गई थी. इस मौके पर कैट और विक्की ने बॉलीवुड के कई सुपरहिट गानों पर भी शानदार परफॉर्मेंस दीं.
यही नहीं इस फंक्शन को खास बनाया एक शानदार केक ने, जिसे दिल्ली की नामी बेकरी से स्पेशल बनवाया गया था. ये केक दिल्ली के जाने-माने पेटिसियर मायरा झुनझुनवाला ने बनाया था. वो इस संगीत सेरेमनी की केक इंचार्ज थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये केक बैरीस से भरा 5 लेयर्ड केक था. आपको जानकर हैरानी होगी इस केक की कीमत साढे़ चार लाख रुपये थी.
इस केक के लिए मायरा को 'सिक्स सेंस रिजॉर्ट में ही बुलाया गया था, जहां उन्होंने इसे तैयार किया. खबरों के मुताबिक गीत-संगीत के बीच इस शानदार केक को सभी मेहमानों के सामने लाया गया, जिसके बाद कैटरीना और विक्की ने इस केक को काटकर शाम को और खूबसूरत बना दिया. शादी का मंडप मंदिर के सामने तैयार किया गया है ताकि शादी के सात फेरे मंदिर के सामने हो सके.