Katrina-Vicky Wedding: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी का समय जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है इनके फैन्स का एक्साइटमेंट वैसे-वैसे बढ़ता जा रहा है. वहीं, कैटरीना और विक्की की शादी से जुड़ी नई-नई खबरें भी लगातार सुनने को मिल रहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विक्की और कैटरीना की शादी में आने वाले गेस्ट्स के लिए स्पेशल टाइगर सफारी का भी इंतजाम किया जाएगा. बताया जा रहा है कि जहां विक्की कौशल और कैटरीना की शादी हो रही है वहां से महज 30 मिनट की दूरी पर रणथंभोर नेशनल पार्क है. ऐसे में शादी में आने वाले गेस्ट्स के लिए यहां टाइगर सफारी का भी लुत्फ उठाएंगे.
वहीं, पिछले दिनों विक्की और कैटरीना की शादी से जुड़ी कई अन्य खबरें भी सामने आई थीं. बताया जा रहा है कि शादी में ‘नो मोबाइल पॉलिसी’ फॉलो की जाएगी. यानी गेस्ट्स मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. असल में विक्की और कैटरिना नहीं चाहते कि शादी की कोई भी फोटो बिना उनकी जानकारी के सार्वजानिक हो. वहीं, दावा यह भी किया जा रहा कि गेस्ट्स को लाने और ले जाने के लिए लगभग 100 लग्जरी गाड़ियों का भी अरेंजमेंट किया गया है. राजस्थान में होने जा रही इस शादी में कई वीआईपी गेस्ट्स के आने की उम्मीद है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म इंडस्ट्री से विक्की और कैटरीना की शादी के लिए आलिया भट्ट, करण जौहर समेत बड़े सितारों जैसे सलमान खान और शाहरुख खान तक को न्योता दिया गया है. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो विक्की की अपकमिंग फिल्मों में ‘गोविंदा नाम मेरा’, ‘मार्शल सैम मानेकशॉ बायोपिक’ और ‘द इम्मोर्टल अश्वस्थामा’ शामिल है. वहीं, कैटरिना की झोली में सलमान खान के साथ वाली ‘टाइगर 3’ और आलिया और प्रियंका के साथ वाली फिल्म ‘जी ले ज़रा’ है.