Katrina Kaif comments on Sunny Kaushal Instagram Post: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों के प्यार के चर्चे पहले भी होते थे लेकिन कभी इन दोनों ने अपने प्यार को जगजाहिर नहीं होने दिया. खैर, अब इन्होंने अपने प्यार का ऐलान सबके सामने कर दिया है और अपने रिश्ते को एक खूबसूरत नाम भी दे दिया है. खास बात ये है कि कैटरीना कैफ विक्की कौशल (Katrina Kai Vicky Kaushal) से प्यार तो करती ही हैं लेकिन उनके परिवार के भी काफी करीब हैं. अब कैटरीना कैफ देवर सनी कौशल (Sunny Kaushal) के इंस्टा पोस्ट पर कमेंट करने के बाद चर्चा में एक बार फिर से आ गई हैं.


सनी कौशल (Sunny Kaushal) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी पोस्ट शेयर करते रहते हैं. सोमवार को सनी कौशल ने इंस्टाग्राम (Sunny Kaushal Instagram) पर एक तस्वीर शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होने लिखा– राजा की तरह पोज, योद्धा की तरह पोशाक... सनी कौशल की इस तस्वीर पर उनके फैंस और दोस्तों ने कमेंट भी किया लेकिन जिस शख्सियत के कमेंट ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया वो सनी कौशल की नई नवेली भाभी कैटरीना कैफ थीं. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने देवर सनी की पोस्ट पर कमेंट किया है जो काफी चर्चा में आ गया है. 


कैटरीना कैफ ने देवर की तारीफ के पुल बांधते हुए लिखा - Vibe hai vibe hai. आपको बता दें कि सनी कौशल की ये तस्वीर उनके भाई विक्की कौशल और भाभी कैटरीना कैफ की शादी की है.  






शादी में भाभी की खूब मस्ती
विक्की कौशल एक पंजाबी परिवार से हैं और इनकी शादी भी काफी धूमधाम से हुई थी. जिसमें खूब धूम मची थी. शादी की तस्वीरों में सनी कौशल भाभी कैटरीना संग खूब डांस करते दिखे थे. विक्की-कैटरीना की शादी में खास लोगों को ही न्योता मिला था. परिवार के बेहद करीबी लोगों को ही इस शादी में आमंत्रित किया गया था.


ये भी पढ़ेः क्या आप सूंघकर ब्वॉयफ्रेंड बनाती हैं – Kapil Sharma के इस अजीब सवाल पर शर्माई Alia Bhatt ने दिया मजेदार जवाब