कोरोना लॉकडाउन के बाद कई सितारों की तरह कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) भी काम पर लौट आई हैं. वह पिछले कुछ समय से फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'फ़ोन भूत' की शूटिंग में बिजी हैं. गुरुवार को उन्होंने अपनी फिल्म की ओर हिंट देते हुए अपने नए लुक की तस्वीर शेयर की हालांकि उन्होंने फिल्म का नाम नहीं बताया.





कैटरीना कैफ़ ने अपने नए हेयर कट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, नया दिन, नया हेयरकट और नई फिल्म. नए हेयर स्टाइल की बात करें तो कैटरीना कैफ़ शोल्डर लेंथ खुले बालों में नजर आ रही हैं. वह ब्लू टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहनी हुई हैं. कहने की जरूरत नहीं कि कैटरीना कैफ़ इस लुक में बेहद प्यारी लग रही हैं. उनकी बहन इसाबेल कैफ ने इस नए लुक पर कमेंट करते हुए लिखा, लव इट. मनीष मल्होत्रा ने लिखा, गॉर्जियस. प्रीति जिंटा ने भी इमोजी बनाकर कटरीना के लुक की तारीफ की.



इस साल की बात करें तो कटरीना 'फोन भूत' में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ नज़र आएंगी. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म की शूटिंग हाल ही में जयपुर में भी रखी गई थी. इस फिल्म के अलावा कटरीना अक्षय कुमार के साथ बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सूर्यवंशी' में नज़र आएंगी जो कि पिछले साल मार्च में रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते फिल्म लटक गई और अब तक रिलीज नहीं हो पाई.