Katrina Kaif Did Not Attend Salman Khan Sister Arpita Khan Eid Party: सलमान खान की बहन (Salman Khan Sister) अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) और जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने हाल ही में अपने घर ईद की पार्टी का आयोजन किया था. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स इस पार्ची में शामिल हुए थे, इस लिस्ट में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) जैसे कई नाम शामिल थे.


इतना ही नहीं इस पार्टी का हिस्सा शहनाज गिल भी बनी थीं. लेकिन इस पार्टी से कैटरीना कैफ नदारत थीं. दरअसल ये तो हर कोई जानता है कि अर्पिता खान (Arpita Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) काफी अच्छे दोस्त हैं, इतना ही नहीं एक्ट्रेस सलमान खान (Salman Khan) के संग भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.


अर्पिता खान की पार्टी में नहीं पहुंची कैटरीना कैफ


अब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जब इस पार्टी में नहीं पहुंची तो तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे थे. कुछ लोग ये भी जानना चाहते थे कि क्या कैटरीना कैफ (Katrna Kaif) को इस पार्टी के लिए अर्पिता खान (Arpita Khan) ने इंवाइट नहीं किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोई दिक्कत नहीं है दोनों के बीच. ये कहा जा रहा है कि कैटरीना हाल ही में दिल्ली गई थीं, क्योंकि उनके पति विक्की कौशल वहां अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. दरअसल विक्की के संग कैटरीना ईद सेलिब्रेट करना चाहती थीं, इसलिए वो दिल्ली गई हुई थीं.




ये भी पढ़ें:- Lock Upp New Promo: तेजस्वी प्रकाश की एंट्री से Kangana Ranaut के शो में आएगा नया ट्विस्ट, जहरीले वार से बच पाना होगा मुश्किल


विक्की कौशल के संग कैटरीना मैरिड लाइफ कर रही हैं एंजॉय


बता दें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद पूरी कोशिश करते हैं कि हर त्योहार को साथ में सेलिब्रेट किया जाए, फिर चाहे वो ईद हो या क्रिसमस. इतना ही नहीं बल्कि ये दोनों प्रोफेशनली तरीके से भी एक दूसरे को पूरा सपोर्ट करते हैं. काम के साथ-साथ दोनों अपनी मैरिड लाइफ को  एंजॉय करना कभी भी नहीं भूलते हैं.


ये भी पढ़ें:- Bollywood के इन सेलेब्स ने बिना तलाक लिए कर ली थी दूसरी शादी, लिस्ट में ये बड़ा नाम भी शामिल