Katrina Vicky Wedding: शादी के बाद इस किराए के घर में होगा विक्की की दुल्हनिया कैटरीना कैफ का गृह प्रवेश
Katrina Kaif Grihapravesh: कैटरीना कैफ शादी के बाद सबसे पहले विक्की कौशल के नए किराए के घर में गृह प्रवेश की रस्म करेंगी. विक्की कौशल का ये घर जुहू के राजमहल में स्थित है.
![Katrina Vicky Wedding: शादी के बाद इस किराए के घर में होगा विक्की की दुल्हनिया कैटरीना कैफ का गृह प्रवेश Katrina Kaif Grihapravesh will be at Vicky Kaushal rented house after vicky katrina wedding know details of Katrina Kaif Grihapravesh Katrina Vicky Wedding: शादी के बाद इस किराए के घर में होगा विक्की की दुल्हनिया कैटरीना कैफ का गृह प्रवेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/19dd7c46a0edbf5d1fa1d1312ff3d86f_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी के चर्चे जोरों पर हैं. फैंस इस शादी से जुड़ी हर छोटी से छोटी डिटेल जानने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. ऐसे में हम आपके लिए शादी के बाद कैटरीना कैफ के गृह प्रवेश से जुड़ी बेहद दिलचस्प डिटेल लेकर आए हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि कैटरीना कैफ शादी के बाद सबसे पहले विक्की कौशल के नए किराए के घर में गृह प्रवेश की रस्म करेंगी. विक्की कौशल का ये घर जुहू के राजमहल में स्थित है.
विक्की का घर बेहद शानदार बिल्डिंग में है. विक्की कौशल ने इसी साल जुलाई के महीने में आठवी मंजिल पर ये घर किराए पर लिया था. यहां अनुष्का शर्मा और विराट कोहली उनके पड़ोसी हैं. बता दें कि इस बिल्डिंग के दो फ्लोर्स अनुष्का और विराट ने खरीदे हुए हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार विकी ने इस साल की शुरुआत में अंधेरी में अपने माता-पिता के घर से अलग यहां जूहु में शिफ्ट होने का फैसला किया. विक्की कौशल ने कैटरीना के साथ जुहू में एक जगह किराए पर ली, जहां वे हर महीने 8 लाख रुपये का किराया देंगे. शादी के बाद, दोनों कलाकार अपने नए घर में चले जाएंगे और यहीं पर शादी के बाद कैटरीना के गृहप्रवेश की रस्म होगी. इस समारोह में दोनों परिवार मौजूद रहेंगे. समारोह की तैयारी मुंबई में पहले से ही चल रही है.
जैसा कि पहले बताया गया था, दोनों अभिनेताओं ने अपार्टमेंट के लिए मोटी रकम का भुगतान किया है. विक्की ने जुलाई 2021 से 5 साल के लिए अपार्टमेंट किराए पर लिया है. उन्होंने जो सुरक्षा जमा राशि का भुगतान किया है वह 1.75 करोड़ रुपये के करीब है. शुरुआती 36 महीनों का किराया 8 लाख रुपये प्रति माह है. अगले 12 महीनों के लिए वे 8.40 लाख रुपये प्रति माह और शेष 12 महीनों के लिए 8.82 लाख रुपये प्रति माह का किराया देंगे.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)