Sunday को ऐसा झूम कर नाचीं Katrina Kaif, फैन्स बार-बार वीडियो देखने को हुए मजबूर
कैटरीना इस पोस्ट में हॉलीवुड एक्टर जैक ब्लैक द्वारा पिछले साल पोस्ट किए गए एक वायरल वीडियो पर डांस करती नज़र आ रही हैं.

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) के फैन्स के लिए आज का दिन यानी संडे कुछ ख़ास रहा. दरअसल, आज कैटरीना ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. कैटरीना इस पोस्ट में हॉलीवुड एक्टर जैक ब्लैक द्वारा पिछले साल पोस्ट किए गए एक वायरल वीडियो पर डांस करती नज़र आ रही हैं.
View this post on Instagram
कैटरीना द्वारा शेयर किए गए स्प्लिट स्क्रीन वीडियो में एक तरफ जैक डांस करते नज़र आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कैटरीना उनके स्टेप्स दोहराती दिख रहीं हैं. इस वीडियो में जहां जैक ब्लैक मात्र शॉर्ट्स, काऊबॉय बूट्स और हैट में नज़र आते हैं, वहीं कैटरीना पीली टीशर्ट, लाल पैंट और काऊब्वॉय बूट्स में दिखाई देती हैं .

इस वीडियो पोस्ट के साथ कैटरीना ने एक कैप्शन भी लिखा है जिसमें वह एक्टर जैक ब्लैक से कहती हैं, ‘मुझे सच में उम्मीद है कि किसी दिन मुझे आपके साथ ड्यूएट करने का मौक़ा मिलेगा’. बता दें कि कैटरीना के इस लाजवाब परफॉरमेंस को देख उनके फैन्स सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
आपको बता दें कि कैटरीना पिछले दिनों उदयपुर में थीं. यहां कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फ़ोन भूत’ की शूटिंग में व्यस्त थीं. इस फिल्म में कैटरीना के साथ ही ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं. वहीं कैटरिना इस साल कई अन्य फिल्मों में भी नज़र आने वाली हैं जिनमें ‘टाइगर 3’ और ‘सूर्यवंशी’ शामिल है. इसके साथ ही कैटरीना, अली अब्बास ज़फर की एक अपकमिंग फिल्म में सुपरहीरो के करैक्टर में दिखाई देने वाली हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
