Katrina Kaif wish Salman Khan sister Arpita: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करती रहती हैं, जिससे उनके प्रशंसकों को उनके जीवन की झलक मिलती रहती है. आज, अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान शर्मा को जन्मदिन की सबसे प्यारी शुभकामनाएं दी है. अर्पिता आज 32 वर्ष की हो गई हैं, कैटरीना (Katrina Kaif) ने उनके प्यार और मुस्कान की कामना की. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी परअर्पिता खान (Arpita Khan Sharma) की एक तस्वीर साझा की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
अर्पिता के लिए कैटरीना के लिए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो डियर.
आपका दयालु हृदय हमेशा खुश रहे. इस साल आप सभी के प्यार और मुस्कान की शुभकामनाएं.' कैटरीना की विश पर रिएक्ट करते हुए अर्पिता ने लिखा, 'धन्यवाद @katrinakaif.' आपको बता दें कि अर्पिता और कैटरीना ने हमेशा एक-दूसरे के साथ बेहतरीन बॉन्ड शेयर किया है. दोनों की एक साथ तस्वीरें, और जन्मदिन की शुभकामनाएं, उनके प्यार भरे रिलेशनशिप का सबूत है.
कैटरीना के अलावा अर्पिता के पति और अभिनेता आयुष शर्मा ने भी बर्थडे लेडी के लिए सोशल मीडिया पर नोट लिखा है. आयुष ने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों की कुछ प्यारी-प्यारी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो तुम पागल हो.. हमेशा वाइल्ड और उत्साही व्यक्ति रहो जो तुम हमेशा से रही हो'. जल्द ही कैटरीना कैफ रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी. वो सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में भी दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ेंः
Jay Bhanushali और Mahhi Vij ने बीच पर मनाया बेटी Tara का दूसरा जन्मदिन
बिग बॉस फेम सपना चौधरी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पूरे किए 15 साल, अब भी पहली फिल्म की तलाश