नई दिल्ली: इस वक्त पूरे देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में सेलेब्स किताबें पढ़कर, कभी घर की सफाई करके तो..कभी खाना बनाकर अपना टाइम स्पेंड कर रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का एक वीडियो सामने आया है, जो इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है. वीडियो में कैटरीना अपनी बहन के साथ खाना बनाती दिख रही हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि दोनों बहनों ने मिलकर क्या खाना बनाया है इसके बारे में दोनों को जानकारी नहीं है. कैटरीना और उनकी सिस्टर इजाबेल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग वीडियो पर कमेंट कर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
कैटरीना ने बहन संग वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "हमें भी नहीं पता यह क्या है. हम आपको बता देंगे जब हम यह बना लेंगे." कैटरीन और उनकी बहन इजाबेल का ये मजेदार कैप्शन और वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं. दोनों के इस वीडियो को अब तक लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं.
ये पहला मौका नहीं है जब कैटरीना कैफ का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो. इससे पहले वह बर्तन धोते और झाड़ू लगाते हुए नजर आईं थी. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हुआ था. लॉकडाउन के दौरान कैटरीना का ये नया रूप उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. कैटरीना कैफ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. वह लगातार अपने फोटो और वीडियो पोस्ट कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:
लॉकडाउन के दौरान वापस से सब टीवी पर दस्कत देने वाला है मशहूर शो 'ऑफिस ऑफिस'
Coronavirus को लेकर आयुष्मान खुराना ने बनाया इमोशनल VIDEO, देख नम हो जाएंगी आपकी आंखें