घर लौटकर Vicky Kaushal नहीं इस ख़ास शख्स को मिस कर रही हैं Katrina kaif...शेयर कीं कोज़ी तस्वीरें!
Katrina Kaif Photos : बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपने पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड कर के घर वापस लौट आई हैं.
Katrina Kaif Photos : बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपने पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड कर के घर वापस लौट आई हैं. घर वापस आने के बाद कटरीना किसी खास शख्स को मिस कर रही हैं, लेकिन वो पति विक्की कौशल नहीं कोई और है. कटरीना ने उस खास शख्स की ढेर सारा फोटोज़ भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर हैं और फोटोज़ के साथ लिखा है कि 'मैं आपको मिस करती हूं'. वो खास शख्स कौन हैं ये हम आपको बताते हैं.
दरअसल, फेमस फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास दिन पर कटरीना कैफ ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है और कुछ अनसीन फोटोज़ अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. ये फोटोज़ अलग-अलग फिल्मों की शूटिंग के दौरान की हैं जिनमें कटरीना, अली अब्बास को परेशान करती दिख रही हैं.
एक फोटो में एक्ट्रेस, निर्देशक के कंधे पर सिर रखकर बैठी हैं ये फोटो 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' की शूटिंग के दौरान की है. इस फोटो के साथ कटरीना ने लिखा है 'प्यारे दोस्त...आज आपका बर्थडे है'. दूसरी फोटो में कटरीन, अली अब्बास के साथ सेल्फी लेती दिख रही हैं इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा है, 'मैं आपको मिस करती हूं'. वहीं बाकी फोटो में कटरीना, निर्देशक के साथ टाइगर जिंदा है शूटिंग करती दिख रही हैं.कटरीना और अली की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
आपको बताते चलें कि कटरीना ने अली अब्बास जफऱ द्वारा निर्देशित की गईं तीन फिल्मों में काम किया है. वो तीन फिल्में हैं मेरे ब्रदर की दुल्हन, भारत और टाइगर जिंदा है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो कटरीना हाल ही में पति विक्की कौशल से मिलकर इंदौर से लौटी हैं.
ये भी पढ़ें : Katrina Kaif Spotted At Airport: Vicky Kaushal के साथ इंदौर में क्वालिटी टाइम स्पेंड करके वापस आईं कैटरीना कैफ, एयरपोर्ट पर दिखा कूल अंदाज
View this post on Instagram