Phone Bhoot Release Date: कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुवेर्दी की हॉरर कॉमेडी इस तारीख को होगी रिलीज
Phone Bhoot Release Date: कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुवेर्दी और ईशान खट्टर अभिनीत हॉरर-कॉमेडी 'फोन भूत' अगले साल 15 जुलाई को रिलीज होगी.
![Phone Bhoot Release Date: कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुवेर्दी की हॉरर कॉमेडी इस तारीख को होगी रिलीज Katrina kaif siddhanth chaturvedi and ishaan khattar starrer Phone Bhoot to hit the big screen on July 15 2022 Phone Bhoot Release Date: कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुवेर्दी की हॉरर कॉमेडी इस तारीख को होगी रिलीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/c4616b68db044ffc17389830a4cf0066_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Phone Bhoot Release Date: कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुवेर्दी और ईशान खट्टर अभिनीत हॉरर-कॉमेडी 'फोन भूत' अगले साल 15 जुलाई को रिलीज होगी. गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित, रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ द्वारा लिखित, 'फोन भूत', 'गली बॉय' और 'तूफान' के बाद एक्सेल एंटरटेनमेंट की सबसे नई पेशकश है.
दिलचस्प बात यह है कि 'फोन भूत' की रिलीज प्रतिष्ठित 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के साथ मेल खाती है. 'फोन भूत' में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुवेर्दी की एक साथ पहली फिल्म है.
हंसी-मजाक की बराबर खुराक से सराबोर 'फोन भूत' 15 जुलाई, 2022 को आपके आस-पास के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के कथानक के बारे में विवरण अभी भी गुप्त रखा गया है.
'फोन भूत' फिल्म हॉरर कॉमेडी फिल्म है. खास बात है कि इस तरह की हॉरर कॉमेडी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला है. ऐसे में इस फिल्म से भी लोगों की काफी उम्मीद है. 'फोन भूत' फिल्म एक्सल एंटरटेनमेंट की तीसरी फिल्म है. इससे पहले 'तूफान' और 'गली ब्वॉय' रिलीज हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:
Swara Bhaskar Baby: बिना शादी 33 साल की उम्र में मां बनने वाली हैं स्वरा भास्कर, उठाया बड़ा कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)