Sooryavanshi Release Date: Katrina Kaif ने सूर्यवंशी की रिलीज डेट की अनाउंस, दिवाली पर मिलेगा Akshay Kumar-Ranveer Singh का धमाकेदार एक्शन
Sooryavanshi Release Date: कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करके फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट अनाइउंस कर दी है.
![Sooryavanshi Release Date: Katrina Kaif ने सूर्यवंशी की रिलीज डेट की अनाउंस, दिवाली पर मिलेगा Akshay Kumar-Ranveer Singh का धमाकेदार एक्शन katrina kaif sooryavanshi release date 5th November diwali crackely action akshay kumar ranveer singh Sooryavanshi Release Date: Katrina Kaif ने सूर्यवंशी की रिलीज डेट की अनाउंस, दिवाली पर मिलेगा Akshay Kumar-Ranveer Singh का धमाकेदार एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/e5d892bd548f54fdc21b24b3b5e10755_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sooryavanshi Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने सोशल मीडिया पर 'सूर्यवंशी'(Sooryavanshi) का पोस्ट शेयर किया है. कैटरीना के पोस्ट में सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट के साथ धमाकेदार वीडियो लगा है. सूर्यवंशी का नया मोशन पोस्टर करीब 11 सेंकेंड का है. जिसमें एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. दिवाली 2021 पर अक्षय कुमार और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक्शन के पटाखे सिनेमाघरों में फोड़ेंगे. बाइक से हेलीकॉप्टर पर लटकते अक्षय कुमार सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के इस नए मोशन पोस्टर में धमाकेदार अंदाज में दिख रहे हैं. रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.
कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में सूर्यवंशी का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि पटाखों से भरपूर एक्शन पैक दिवाली के लिए तैयार हो जाइए. सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज हो रही है. कैटरीना ने साथ ही दो हैशटैग दिए हैं जिसमें से एक है चार दिन सूर्यवंशी को. वहीं दूसरा हैशटैग है बैक टू सिनेमा. कैटरीना कैफ अपने इस पोस्ट से सोशल मीडिया यूजर्स को संदेश देना चाह रही हैं कि सूर्यवंशी के लिए सिर्फ चार दिन बचे हैं. इस बार दिवाली एक्शन और धमाकों से भरपूर सूर्यवंशी के साथ होगी.
View this post on Instagram
रोहित शेट्टी सूर्यवंशी को रिलीज करने के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. कोविड के कारण और सिनेमाघरों के बंद होने पर रोहित शेट्टी ने फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया था. साल 2021 में अप्रैल में भी सूर्यवंशी को रिलीज करने की चर्चा चल रही थी. फिर इसे फाइनली दिवाली पर रिलीज करने की अनाउसमेंट की गई थी.
सूर्यवंशी और अंतिम की तारीख हो रही थी क्लैश
बता दें कि रोहित शेट्टी निर्देशित सूर्यवंशी सलमान खान की फिल्म अंतिम से क्लैश होने जा रही थी. जिसके बाद सलमान खान और सूर्यवंशी की रिलीज डेट को लेकर इंडस्ट्री में चर्चा चल रही थी. जिसके बाद रोहित शेट्टी और सलमान ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट को लेकर चर्चा भी की थी जिसके बाद सलमान ने अंतिम: द फाइनल ट्रूथ को दिवाली पर नहीं रिलीज करने का फैसला किया. सलमान खान की फिल्म अंतिम की डेट फाइनल हो जाने के बाद अब सूर्यवंशी को भी सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर उतारने की डेट को अनाउंस कर दिया गया है. कैटरिना के पोस्ट के बाद से फैन्स जो सूर्यवंशी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)