Katrina Kaif Spotted at clinic in Mumbai: 9 दिसंबर, 2021 की तारीख बॉलीवुड के नजरिए से बेहद खास होने वाली है. क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंडस्ट्री के दो सितारे इस दिन शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी का शोर इन दिनों खूब मचा है. और लगातार ये शोर बढ़ता ही जा रहा है. वहीं दोनों हैं कि चुप्पी साधे हुए हैं. शुक्रवार को कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) मुंबई में स्पॉट भी की गईं. लेकिन मीडिया से दूरी उन्होंने बनाए रखी.
क्लिनिक पहुंचीं कैटरीना कैफ
शुक्रवार को कैटरीना कैफ मुंबई में एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुईं. जहां वो कैजुअल लुक में दिखीं. ब्लैक टॉप और पिंक लोअर में कैटरीना ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. वहीं उन्हें देखते ही पैपराजी कैट कैट चिल्लाने लगे लेकिन कैटरीना ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और सीधे अपनी गाड़ी में जा बैठीं. हालांकि कैटरीना ने मीडिया को देखकर हाथ जरूर हिलाया लेकिन पूरी तरह से चुप्पी साधे रखी.
राजस्थान में होगी शाही शादी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की रॉयल वेडिंग सवाई माधोपुर के शाही किले में होने जा रही हैं. जिसके लिए तमाम तैयारियां जोरों पर है. सभी वीवीआईपी और वीआईपी गेस्ट के ठहरने का इंतजाम कर दिया गया है. होटल के कमरे पहले ही बुक कर लिए गए है. वहीं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के लिए सबसे शानदार कमरा रिजर्व रखा गया है. जो अब तक जानकारी मिली है उसके मुताबिक 7 दिसंबर से संगीत की रस्म के साथ शादी के फंक्शन शुरु हो जाएंगे. 8 दिसंबर को हल्दी होगी जो खासतौर से राजस्थान में ही तैयार की गई है. इसके बाद 9 दिसंबर को शादी होगी और 10 दिसंबर रिसेप्शन. हालांकि ये रिसेप्शन राजस्थान में होगा या फिर मुंबई में इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.