कैटरीना कैफ बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह नियमित रूप से अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.


अब उनका एक और वीडियो भी इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.






चंद सेंकेंड्स के इस वीडियो में कैटरीना अपने बाल कुछ अलग ही अंदाज में बनाती हैं. वह नीचे की ओर झुकती हैं, अपने बालों को अपने हाथों से पकड़ती हैं और उस पर रबड़ बेंड चढ़ा देती है और अपने सिर को उठा लेती हैं और उनके बाल बने हुए नजर आते हैं. इस वीडियो में कैटरीना काफी खुश नजर आती हैं. कैटरीना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- सर्द शनिवार की रात.


यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है दो घंटे के अंदर ही इसे 34 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कैटरीन के फैंस के साथ ही कई सेलीब्रेटी भी इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.


वर्क फ्रंट की बात करते हैं तो कैटरीना जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आने वाली हैं. वह जल्द ही फोन भूत में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.


यह भी पढ़ें:


Proper Patola पर Sana Khan का एक्स ब्वॉयफ्रेंड Melvin Louis संग डांस वीडियो वायरल, फिलहाल छोड़ चुकी हैं इंडस्ट्री