Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) लगातार खबरों में बने हुए हैं. इन दोनों ही स्टार्स से जुड़ी नई-नई ख़बरें लगातार सामने आ रहीं हैं. कुछ ही समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की रोका सेरेमनी हो चुकी है जिसे इन दोनों ही स्टार्स ने झुठला दिया था. वहीं, पिछले कुछ दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दिसंबर के पहले सप्ताह में शादी करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स तो इस बात का भी दावा करतीं हैं कि यह शादी 7 से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान में हिन्दू और ईसाई रीति रिवाजों से होगी.
बहरहाल, इन सब ख़बरों के बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि शादी के बाद कैटरीना कैफ और विक्की कौशल कहां शिफ्ट होने वाले हैं. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की और कैटरीना ने अपने लिए एक आशियाना भी तलाश लिया है जहां शादी के बाद यह जोड़ा शिफ्ट हो जाएगा. दावा किया जा रहा है कि विक्की और कैटरीना मुंबई के जुहू इलाके में एक पॉश अपार्टमेंट में शादी के बाद शिफ्ट हो जाएंगे. ख़बरों की मानें तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ काफी समय से इस प्रॉपर्टी को देखने आ रहे थे और हाल ही में इन दोनों ने इसे लेने के लिए हामी भर दी है.
जुहू में स्थित इस हाईराइज़ अपार्टमेंट में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का भी घर है तो इस हिसाब से कैट और विक्की अनुष्का-विराट के पड़ोसी बनेंगे. बहरहाल, बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो एक्टर विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ को दर्शकों का काफी प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. वहीं, कैटरीना कैफ भी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नज़र आने वाली हैं. यह फिल्म 5 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें-