Katrina Kaif Vicky Kaushal wedding: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में परोसी जाएंगी गुजरात और राजस्थान की स्पेशल मिठाईयां, मुंह में आ जाएगा पानी
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की रॉयल शादी में गुजरात और राजस्थान की ये स्पेशल मिठाईयां परोसी जा रही हैं जिनका स्वाद मेहमानों की जुबान पर छा गया है.
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की रॉयल शादी की हर बात निराली है. शादी में आए मेहमानों की तमाम सुविधाओं से लेकर उनके खातिरदारी का ऐसा भव्य इंतजाम किया गया है कि ये शादी आने वाले कई सालों तक याद रखी जाएगी. सुबह से ही मेहमानों की जमकर खातिरदारी की जा रही है. एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट खाने के साथ, राजस्थान और गुजरात की स्पेशल मिठाईयां मेहमानों को सर्व किया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में मेहमानों के सामने मुंह में पानी लाने वाली ट्रेडिशनल मिठाइयाँ परोसी गई हैं. खबरों के मुताबिक ये सारी मिठाईयां पास की ही सबसे मशहूर हलवाई के द्वारा तैयार करवाई गई हैं. ये सारी मिठाईयां सवाई माधोपुर की जोधपुर स्वीट होम की तरफ से होटल में भेजी गई हैं. मिठाई दुकान के मालिक अर्जुन उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने कैट विक्की की शादी के लिए जोधपुर के प्रसिद्ध पकवान 'मावा कचौरी' और बीकानेर की 'गोंद पाक' मिठाई भेजी हैं. इसके अलावा नाश्ते में गुजराती ढोकला, समोसा और कचौरी को परोसा गया है जिसका स्वाद मेहमानों को काफी पसंद आ रहा है.
कैट-विक्की की शादी में 80 किलो मिठाईयां मंगाई गई हैं. इनमें दस तरह की मिठाईयां जैसे चोको बाइट, काजू पान, गुजराती बाखलाया, मूंग दाल बर्फी शामिल हैं. सवाई माधोपुर में इस समय सिर्फ कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को चर्चे ही हो रहे हैं. इससे पहले दोनों की संगीत सेरेमनी हुई थी. जिसमें कैटरीना और विक्की के बीच कई बॉलीवुड गानों पर धमाकेदार परफॉर्मेंस हुई. संगीत समारोह के दौरान सिक्स सेंस फोर्ट रंग-बिरंगी रौशनी से भर दिया गया था. दूर-दूर तक इस रौशनी को देखा जा सकता था.