Katrina Kaif Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जिस तरह से शादी कर रहे हैं, वो इंडस्ट्री में पहली बार नहीं होने जा रहा है. इससे भी पहले कई एक्टर्स ने प्राइवेसी को बनाने रखने के लिए छिपाकर शादी की है. विक्की कौशल (Vicky) और कैटरीना कैफ (katrina) की शादी बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस से काफी इंस्पायरड लगती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना (Katrina Kaif) ने सीक्रेट वेडिंग का आईडिया एक को-स्टार एक्ट्रेस की शादी से लिया है. कैटरीना की को-एक्ट्रेस ने भी शादी के आखिरी दिन तक अपने खास दिन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आने दी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) से इंस्पायरड है. रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के फोर्ट बारवाड़ा में 9 दिसंबर को सात फेरे लेंगे. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी दो रिवाजों के अनुसार हो सकती है. विक-कैट क्रिस्चन वेडिंग और हिंदू रिवाज दोनों से शादी कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. कैटरीना और विक्की के परिवार वाले संगीत और मेहंदी फंक्शन एन्जॉय कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार संगीत के फंक्शन से लेकर विक्की-कैटरीना अपनी शादी में भी परफॉर्म करेंगे. संगीत में कैट और विक्की काला चश्मा पर डांस करने वाले हैं. वहीं शादी में विक्की कैटरीना रोमांटिक गाने 'तेरी ओऱ' पर कपल डांस करेंगे.
कैटरीना विक्की की शादी काफी ड्रीमी होने वाली है. कैट और विक्की के शादी के सभी फंक्शन्स में स्पेशल थीम रखी गई है. कैटरीना और विक्की अपनी शादी को लेकर काफी खुश हैं ये उनके चेहरे से दिखा जब उन्हें सोमवार की शाम पैपराजी ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था. कैट ने मुंबई से जयपुर जाने के लिए शरारा सेट को आउटफिट बनाया था. वहीं विक्की कौशल खाकी कलर की पैंट के साथ प्रिटेंड शर्ट में नजर आए.
ये भी पढ़ें: