Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Menu: बारात की खातिर के लिए लगे हैं इतने खानसामा, दावत का खास मेन्यू देख उड़ जाएंगे होश
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Latest updates: वेडिंग को लेकर कई डिटेल्स लीक हो चुकी हैं और उनमें से एक ये भी है कि शादी में कई मुंह में पानी ला देने वाली डिशेज परोसी जाएंगी.
![Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Menu: बारात की खातिर के लिए लगे हैं इतने खानसामा, दावत का खास मेन्यू देख उड़ जाएंगे होश Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: Know about the menu of the royal wedding in Rajasthan Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Menu: बारात की खातिर के लिए लगे हैं इतने खानसामा, दावत का खास मेन्यू देख उड़ जाएंगे होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/0cd7e0a01be6ddd70798aa038290046f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding Menu: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) सात फेरे लेने के लिए राजस्थान पहुंच चुके हैं. दोनों पहले परिवार के साथ मुंबई से चार्टर फ्लाइट के जरिए जयपुर पहुंचे और उसके बाद बाय रोड, सिक्स सेंसेंस फोर्ट बरवाड़ा, सवाई माधोपुर के लिए रवाना हुए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना शादी से पहले स्ट्रिक्ट नो कार्ब डाइट पर हैं लेकिन शादी में परोसी जाने वाली स्वादिष्ट डिशेज का वो जमकर लुत्फ़ उठाएंगी. वेडिंग को लेकर कई डिटेल्स लीक हो चुकी हैं और उनमें से एक ये भी है कि शादी में कई मुंह में पानी ला देने वाली डिशेज परोसी जाएंगी.
रविवार को 100 से ज्यादा हलवाई सिक्स सेंसेस रिसोर्ट पहुंच चुके हैं. ये सभी हलवाई एक धर्मशाला में ठहरेंगे जो कि खासतौर से उनके लिए बुक की गई है. नाश्ते से लेकर डिनर तक स्पेशल मेन्यू सेट किया गया है ताकि मेहमानों को हर तरह की डिशेज चखने का मौका मिले. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कर्नाटक से फ्रेश सब्जियां मंगाई गई हैं लेकिन कुछ सब्जियां और फ्रूट्स विदेश से भी मंगवाए गए हैं जिनमें थाइलैंड का मशरूम और फिलिपीन्स का एवोकाडो भी शामिल है. विक्की एक हार्डकोर पंजाबी फैमिली से हैं और उन्हें खाने का बहुत शौक है इसलिए बताया जा रहा है कि टिपिकल पंजाबी थाली से लेकर छोले भटूरे और बटर चिकन भी मेन्यू में शामिल किए गए हैं.
पेरीपेरी पनीर, टॉर्टिला वेफर्स, स्पिनच कॉर्न, काल स्लो सैलेड, ब्रोकली सैलेड, टोफू सैलेड जैसी इंटरनेशनल कुजीन का स्वाद भी मेहमानों को चखने को मिलेगा लेकिन साथ ही शादी में खाने का देसी तड़का भी लगेगा. मेहमानों को राजस्थान की प्रसिद्द केर सांगरी की सब्जी, दाल-बाटी और चूरमा भी परोसे जाएंगे. बता दें कि विक्की-कैटरीना के वेडिंग फंक्शन 7 से 9 दिसंबर तक होंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)