Katrina Vicky Wedding: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी की रस्में शुरू, दूल्हे राजा की होगी शाही एंट्री, खास फूलों से होगा बारातियों का स्वागत
Katrina Vicky Marriage: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में सिक्स सेंसेज फोर्ट में शुरू हो गई हैं. विक्की-कैटरीना की शादी के लिए खास दिल्ली से फूल सिक्स सेंसेज फोर्ट पहुंचे हैं.
![Katrina Vicky Wedding: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी की रस्में शुरू, दूल्हे राजा की होगी शाही एंट्री, खास फूलों से होगा बारातियों का स्वागत Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding rituals started groom entry will be royal know details of vicky katrina wedding rajasthan Sawai Madhopur ann Katrina Vicky Wedding: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी की रस्में शुरू, दूल्हे राजा की होगी शाही एंट्री, खास फूलों से होगा बारातियों का स्वागत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/f98ab14998f5b491e3502898ab0c51b0_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vickya Kaushal) की शादी को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. विक्की कौशल (Vicky) और कैटरीना कैफ (Katrina) 9 दिसंबर को सात फेरे लेकर एक-दूजे के होने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की-कैटरीना (Vicky and Katrina) शादी से पहले के रीति-रिवाज परिवार के साथ कर रहे हैं. विक्की कौशल दूल्हा बनकर अपनी दुल्हनिया कैटरीना कैफ को लेने जाने के लिए तैयार हो गए हैं.
विक्की और कैटरीना की शादी किसी ड्रीम वेडिंग से कम नहीं होने वाली है. विक्की और कैटरीना की शादी में सजावट के लिए दिल्ली के गाजीपुर मंडी से 1500 किलो फूल मंगवाए गए हैं. तीन ट्रक अलग-अलग तरह के खास फूल लेकर 8 दिसंबर की रात को ही सिक्स सेंसेज फोर्ट पहुंच गए थे. कैटरीना और विक्की के शादी के मंडप की फूलों से सजावट की जा रही है.
View this post on Instagram
सिक्स सेंसेज फोर्ट के मर्दाना महल के सामने ओपन गार्डन में विक्की कैटरीना की ड्रीम वेडिंग का मंडप लगाया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कैटरीना आज शाम को सात फेरे लेंगे. दूल्हे राजा विक्की कौशल दोपहर को बारात लेकर निकलेंगे. विंटेज कार में सवार दूल्हे राजा की महल में शाही तरीके से एंट्री होगी. दूल्हे राजा विक्की और बारातियों का स्वागत फूलों की बारिश के साथ किया जाएगा.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी शाही और पारंपरिक तरह से होगी. सभी बाराती और घराती ट्रैडिशनल ड्रेसज में नजर आएंगे. बरातियों और घरातियों के लिए खास जोधपुर से पगड़ियां मंगवाई गई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल सफेद घोड़े पर सवार होकर महल के मुख्य द्वार पर लगी तोरण को तलवार से मारेंगे. यह राजस्थानी शादियों की परंपरा है. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शाम को फेरे लेंगे और इसके बाद मेहमानों के लिए डिनर का इंतजाम है. शादी के बाद पूल साइड ऑफ्टर पार्टी होगी.
ये भी पढ़ें: Goodbye 2021: बॉलीवुड की वो अफवाहें जो 2021 में सच साबित हुईं, Vicky Katrina की शादी निकली सबसे सरप्राइजिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)