Watch: शादी के बाद घर में बर्तन मांजते-खाना पकाते Katrina Kaif का वीडियो वायरल, मक्खन के साथ पराठे खाते दिखे Vicky Kaushal
Vicky Kaushal Katrina Kaif Photos Videos: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के बाद अब इनकी कुछ तस्वीरें औरौ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
![Watch: शादी के बाद घर में बर्तन मांजते-खाना पकाते Katrina Kaif का वीडियो वायरल, मक्खन के साथ पराठे खाते दिखे Vicky Kaushal Katrina Kaif washing dishes cooking food for post wedding videos goes viral vicky kaushal enjoying paranthe and makkhan see vicky katrina photos videos Watch: शादी के बाद घर में बर्तन मांजते-खाना पकाते Katrina Kaif का वीडियो वायरल, मक्खन के साथ पराठे खाते दिखे Vicky Kaushal](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/c21613fc2cd585ce446aef2a1cc54449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vicky Kaushal Katrina Kaif Unseen Photos & Videos: बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी के अब इस कपल की कुछ बेहद शानदार तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में विक्की और कैटरीना की शादी (Vicky Katrina Wedding) को एक महीना पूरा हुआ है. शादी की वन मंथ एनिवर्सरी पर विक्की और कैटरीना (Vicky Katrina Anniversary) ने एक दूसरे को विश करते हुए खास तस्वीरें पोस्ट की थी. इसके बाद से ही इस कपल की एक से एक जबरदस्त तस्वीरे और वीडियोज फैंस शेयर कर रहे हैं. इसी कड़ी में कैटरीना कैफ के घर के काम करते वीडियो और विक्की कौशल के मख्कन के साथ परांठे खाते तस्वीरें वायरल हो गए हैं.
बता दें कि ये विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Katrina Unseen Photos) के लेटेस्ट या शादी के बाद की तस्वीरें और वीडियो नहीं हैं बल्कि पुराने हैं. पिछले साल लॉकडाउन के दौरान कैटरीना कैफ (Vicky Katrina Videos) ने घर के काम करते तमाम तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की थीं जिन्हें उनके फैंस अब शेयर कर रहे हैं.
वायरल हो रही इन वीडियो में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Cooking) रसोई में बर्तन धोती, खाना पकाती और घर में झाड़ू पोछा करती दिखाई दे रही हैं.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Vicky Katrina Wedding Photos) की शादी को एक महीना पूरा हो चुका है. लिहाजा विक्की और कैटरीना ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को खास अंदाज में विश किया. पिछले महीने दोनों की शादी की खबर खूब छाई रही. ये सीक्रेट वेडिंग राजस्थान के आलीशान महल में हुई जो 700 साल पुराना है.
आज भी इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी के मौके पर कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल को रोमांटिक फोटो (Vicky Katrina Romantic Photos) शेयर कर एनिवर्सरी विश किया है. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)