Katrina Kaif Makes Halwa: कैटरीना ने शादी के बाद पकाई पहली रसोई, विक्की कौशल को मीठे में खिलाई ये डिश
katrina Vicky Makes Sweet Dish: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने शादी के बाद अपनी पहली रसोई की रस्म की है. कैटरीना ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के लिए मीठे में ये डिश तैयार की है.
![Katrina Kaif Makes Halwa: कैटरीना ने शादी के बाद पकाई पहली रसोई, विक्की कौशल को मीठे में खिलाई ये डिश Katrina Kaif wedding actress make halwa at vicky kaushal house after marriage chaunka chardhana rasam Katrina Kaif Makes Halwa: कैटरीना ने शादी के बाद पकाई पहली रसोई, विक्की कौशल को मीठे में खिलाई ये डिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/b63eea7cff5ef3f13a469fce11d06956_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी की सभी रस्मों को निभा रही हैं. कैटरीना ने शादी के बाद पहली रसोई की रस्म भी की है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के घर पर चौंका चढ़ाने की रस्म में कैटरीना ने स्पेशल मीठा बनाया है. कैटरीना कैफ अपनी पहली रसोई को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में सात फेरे ले लिए हैं. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (vicky kaushal) शादी के बाद मुंबई लौट आए हैं. कैटरीना कैफ ने शादी के बाद पहली बार विक्की कौशल के घर पर मीठे में हलवा बनाया है. कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. कैटरीना ने हाथ में कटोरी लेकर तस्वीर क्ल्कि की है. कैटरीना के मेहंदी लगे हाथों में हलवे की कटोरी है. ड्राइफ्रूट्स से भरपूर हलवा कैटरीना ने खास विक्की और उनके परिवार के लिए बनाया है. कैटरीना कैफ शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर यानी डीपी भी बदल दी है.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही कैटरीना कैफ और विक्की कौशल मुंबई के जेडब्लू मैरियट होटल में ग्रेंड रिसेप्शन देने वाले हैं. शाही शादी के बाद विक्की कैटरीना रॉयल रिसेप्शन की तैयारियां कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 20 दिसंबर को ग्रेंड रिसेप्शन दे रहे हैं. रिसेप्शन पार्टी में सभी ए-लिस्टर्स सेलिब्रिटिज को न्योता भेजा गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना और विक्की कौशल को शादी के बाद लगातार सेलेब्स की तरफ से तोहफे मिल रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान ने विक-कैट को महंगी पेंटिंग गिफ्ट की है जिसकी कीमत करीब 1.5 लाख बताई जा रही है. सलमान खान ने एक्स गर्लफ्रेंड की शादी में रेंज रोवर कार गिफ्ट की है. जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है. रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ को 2.7 करोड़ रुपए का डायमंड नेकलेस गिफ्ट किया है. आलिया भट्ट ने लाखों रुपए की परफ्यूम बास्केट कैटरीना को दी है. वहीं विक्की कैटरीना ने भी एक दूसरे को करोड़ों रुपए के तोहफे गिफ्ट किए हैं.
ये भी पढ़ें: Nora Fatehi ने Guru Randhawa संग शेयर की तस्वीर, समंदर किनारे आए नजर, आखिर क्या है माजरा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)