Katrina Kaif wishes Vicky Kaushal's brother Sunny Kaushal: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का नाम इन दिनों अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ खूब जुड़ रहा है. हालांकि दोनों ही इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं लेकिन वो कहते हैं है कि धुआं तभी उठता है जहां आग होती है. खैर जो भी हो लेकिन अब जो ताजा खबर है वो ये कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने विक्की के छोटे भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) को किया है बर्थडे विश वो भी सोशल मीडिया पर. 


कैटरीना ने किया विश तो सनी ने किया रिप्लाई
कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर सनी की एक फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है – हैप्पी बर्थडे सनी. तुम्हारा हर दिन चमकता हुआ, मजे में और प्यार से भरा रहे. वही सनी कौशल ने इसे रीपोस्ट करते हुए लिखा- 'थैंक्यू सो मच कैटरीना.'



हाल ही में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की सगाई की खबरों ने भी खूब हल्ला मचाया था. पिछले महीने खबर आई कि चुपक चुपके दोनों ने परिवार की मौजूदगी में सगाई कर ली है लेकिन शाम होते होते ये खबर फीकी पड़ गई. बाद में खुद सनी कौशन ने इस खबर पर उनके परिवार का रिएक्शन बताया था. उन्होंने कहा था कि उनके परिवार को जब इस बार में पता चला तो वो खूब हंसे थे उन्होनें विक्की कौशल से कहा था कि तूने सगाई कर ली अब मिठाई तो खिला दे. 


विक्की ने भी भाई को किया बर्थडे विश
वहीं कैटरीना के अलावा विक्की कौशल ने भी अपने छोटे भाई सनी कौशल को बर्थडे विश किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. विक्की कौशल ने सनी कौशल की बाइक पर बैठे हुए खास फोटो शेयर की और लिखा – हैप्पी बर्थडे भाई.







आपको बता दें कि विक्की कौशल की तरह ही सनी कौशल भी अब एक्टिंग की राह पकड़ चुके हैं. 2020 में भंगरा पा ले से उन्होंने करियर की शुरुआत की थी और अब उनकी आने वाली फिल्म है शिद्दत. जिसमें वो राधिका मदान के साथ दिखेंगे.  


ये भी पढ़ेंः Arjun Kapoor ने Ranbir Kapoor के बर्थडे पर Alia के लिए लिखा मैसेज और की उनसे ये request


ये भी पढे़ंः मनोरंजन Shraddha Kapoor ने बड़े प्यारे अंदाज़ में दी Lata mangeshkar को जन्मदिन की बधाई, देखें Photo