कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अपनी शानदार एक्टिंग, अपीयरेंस और सादगी से लाखों दिलों पर राज करती हैं. भले ही कैटरीना लाखों दिलों पर राज करती हैं लेकिन कुछ ऐसे भी कलाकार हैं, जो बॉलीवुड अभिनेत्री के दिल पर राज करते रहे. आइए जानते हैं कैटरीना कैफ के लव अफेयर्स के बारे में जिन्होंने काफी चर्चा बटोरी थी.
सलमान खान
कैटरीना कैफ ने लव-अफेयर्स की बात करें तो ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान के साथ उनके रिश्ते सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं. दरअसल, दोनों के शादीशुदा होने की खबरें सुर्खियों में आई थीं. मगर दोनों ने कभी इस बात को नहीं स्वीकारा.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी सुपरस्टार अक्षय कुमार का नाम अब तक कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है और इसमें कैटरीना कैफ का भी नाम शामिल है. दोनों ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. अक्षय कुमार पहले से शादीशुदा थे इसलिए दोनों के अफेयर की बातें ज्यादा समय तक नहीं चल सकीं.
रणबीर कपूर
कैटरीना का नाम बॉलीवुड के चॉकलेटी अभिनेता रणबीर कपूर के साथ भी जुड़ा. हालांकि, वे एक बार बहुत करीब थे, लेकिन यहां भी कैटरीना के लिए एक निराशा थी. वे फिल्म 'राजनीति' से जुड़े थे, हालांकि बाद में उन्हें अलग होना पड़ा.
सिद्धार्थ मल्होत्रा
कैटरीना के पास अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक लव एंगल भी हुआ करता था. रणबीर से अलग होने के बाद, कैटरीना सिद्धार्थ के करीब आईं. दोनों ने फिल्म 'बार-बार देखो' में साथ काम किया और दोनों की फिल्म का गाना काला चश्मा से सुर्खियों में रहा. हालांकि, कैटरीना, सिद्धार्थ के साथ अफेयर की खबरों का खंडन करती हैं.
विक्की कौशल
2019 में, कैटरीना कैफ का नाम अभिनेता विक्की कौशल के साथ भी जुड़ा. हालांकि, इस दौरान कोई खास जानकारी सामने नहीं आई. कोरोना संक्रमण से पहले उन्हें एक साथ पार्टी और डिनर पर जाते हुए देखा जा चुता है. इस नजदीकी के बारे में दोनों में से किसी ने खुलकर बातें जाहिर नहीं की हैं.