कई बुरी खबरों के बीच बॉलीवुड से एक अच्छी खबर सुनने को मिल रही है. खबरों के मुताबिक बॉलीवुड के लव बर्ड विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बहुत जल्द एक नए रिश्ते में बंध सकते हैं. हालांकि अभी कर इस खबर पर विक्की और कैटरीना की तरफ से कोई पुष्टी नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि अफेयर की खबरों के बीच अब दोनों अपने रिश्ते को नया नाम देना चाहते हैं.
कैटरीना और विक्की जल्द करेंगे शादी?
रिपोर्ट की मानें तो विक्की और कैटरीना ने सारी जिंदगी एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया है. और इस बात की जानकारी वो सोशल मीडिया के जरिए सभी को देने वाले हैं. वहीं खबर ये भी है कि विक्की के पापा ने उन्हें कोई भी फैसला लेने से पहले उस पर सोचने के लिए कहा है. वहीं बात करें कैटरीना की तो वो भी विक्की को लेकर काफी सीरियस है. बता दें कि पिछले काफी दिनों से दोनों एक-दूसरे के साथ वक्त बीताते हुए नजर आ रहे थे. दोनों की फैमिली ने न्यू ईयर भी साथ ही मनाया था. और सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई फोटोज भी शेयर की थी.
दोनों इन फिल्मों में आएंगे नजर
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल बहुत जल्द फिल्म ‘सरदार उद्यम सिंह’ में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही वो मानुषी छिल्लर के साथ भी एक फिल्म करने वाले हैं. दूसरी तरफ कैटरीना अक्षय कुमार के साथ ‘सूर्यवंशी’ और इसके अलावा ‘फोन भूत’, ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के साथ दिखाई देंगी.