Katrina Akshay Throwback: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जोड़ी जब-जब पर्दे पर आती है, दर्शकों का एक्साइटमेंट देखने लायक होता है. फैंस को भी इनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आती है. हालांकि, ऑनस्क्रीन एक दूसरे पर प्यार लुटाने वाली ये जोड़ी कभी भाई-बहन की जोड़ी में तब्दील होने वाली थी.


दरअसल, सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड सितारों से जुड़े पुराने किस्से या वीडियोज सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार से जुड़ा है जो वायरल हो रहा है, जब यह जोड़ी एक साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थी. इस शो के दौरान कैटरीना ने खुलासा किया कि एक बार वह अक्षय कुमार को राखी बांधने वाली थीं.





वीडियो में आप देख सकते हैं, टीवी शो ‘The Kapil Sharma Show’ के होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कैटरीना से पूछ रहे हैं कि, 'तीस मार खान का गाना शीला की जवानी जब शूट हो रहा था तो आपने अक्षय कुमार को कहा था कि मैं आपको राखी बांधना चाहती हूं. क्या आपको राखी का मतलब नहीं पता था या आपको अक्षय कुमार की मासूमियत का अंदाजा नहीं था' शो में मौजूद सभी लोग कपिल शर्मा के इस सवाल पर हंसने लगते हैं.


यह भी पढ़ें: Hunarbaaz: Shehnaaz Gill ने अपनी आवाज से जीता फैंस का दिल, दुख भुलाकर कर रही हैं काम पर वापसी


इस पर कैटरीना मुस्कुारते हुए जवाब देती हैं, 'मुझे राखी का बिल्कुल मतलब पता था. रक्षा बंधन का मतलब होता है कि भाई आपकी पूरी रक्षा करते हैं. अक्षय कुमार मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. ये मेरी कई जगह सुरक्षा करते हैं. इसलिए मैंने ऐसा कह दिया था.' बताते चलें कि कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार ने 'वेलकम' (Welcome), 'दे दना दन' (De Dana Dan), 'सिंह इज किंग' (Singh Is King) जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. हाल ही में फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) से दोनों 10 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ दिखाई दिए थे.


यह भी पढ़ें: Shibani Dandekar New Tattoo: Farhan Akhtar से शादी करने से पहले शिबानी दांडेकर ने हाथ पर बनवाया खास टैटू, शेयर की फोटोज