Kaun Banega Crorepati: इस सीज़न के वो सवाल जिन्होंने कंटेस्टेंट को कर दिया मालामाल
इन कठिन सवालों के जवाब देकर ही हॉट सीट पर बैठे कई कंटेस्टेंट मोटी रकम जीतकर ले जाने में कामयाब हुए. तो देर किस बात की, नज़र डालिए उन सवालों पर जिनके सही जवाब देकर कंटेस्टेंट बन गए मालामाल.
'कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 12' देखकर आपको अपनी जर्नल नॉलेज का अंदाजा हो ही चुका होगा. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं इस शो से जुड़े पांच ऐसे चुनिंदा सवाल जिनकी प्राइज मनी 50 लाख से लेकर 7 करोड़ रुपए तक की है. इन कठिन सवालों के जवाब देकर ही हॉट सीट पर बैठे कई कंटेस्टेंट मोटी रकम जीतकर ले जाने में कामयाब हुए. तो देर किस बात की, नज़र डालिए उन सवालों पर जिनके सही जवाब देकर कंटेस्टेंट बन गए मालामाल.
1) भारत में प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र कौन सा था ?
A-बॉम्बे समाचार B-हिकीज बंगाल गजट C-मद्रास कुरियर D-द बॉम्बे हेराल्ड
इस प्रश्न का सही जवाब है- B. हिकीज बंगाल गजेट. यह सवाल 50 लाख रुपए के लिए केबीसी कंटेस्टेंट रूबी सिंह से पूछा गया था.
2) इनमें से कौन एक पर्यावरणविद थीं जिन्हें अपने राज्य हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ लड़ाई लड़ने और जोरदार आवाज़ उठाने के लिए जाना जाता है ?
A-किंकरी देवी B-दया बाई C-मानसी प्रधान D-चुनी कोटल
इस प्रश्न का सही जवाब है - A. किंकरी देवी.यह सवाल 50 लाख रुपए के लिए केबीसी कंटेस्टेंट फूलबासन यादव से पूछा गया था.
3) 2024 तक पहली महिला और अगले पुरुष को चंद्रमा पर उतारने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष कार्यक्रम का नाम किस यूनानी देवी के नाम पर रखा गया है ?
A-रिया B-नेमेसिस C-एफ्रोडाइट D-अर्टेमिस
इस प्रश्न का सही जवाब है - D. अर्टेमिस.यह सवाल 1 करोड़ रुपए के लिए केबीसी कंटेस्टेंट छवि कुमार से पूछा गया था.
4) इनमें से किस अभिनेत्री ने एक बार सर्वश्रेष्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है ?
A-दीपिका चिखलिया B-रूपा गांगुली C-नीना गुप्ता D-किरन खेर
इस प्रश्न का सही जवाब है - B. रूपा गांगुली.यह सवाल 1 करोड़ रुपए के लिए केबीसी कंटेस्टेंट नाजिया नसीम से पूछा गया था जिसका उन्होंने सही जवाब दिया था.
5) नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में सबसे पहली बार कहां आज़ाद हिंद सरकार की उद्घोषणा की थी ?
A-कैथे सिनेमा हॉल B- फोर्ट कैनिंग पाक C- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर D- नेशनल गैलरी सिंगापुर
इस प्रश्न का सही जवाब है - A. कैथे सिनेमा हॉल. यह सवाल 7 करोड़ रुपए के लिए केबीसी कंटेस्टेंट नाजिया नसीम से पूछा गया था और सेफ गेम खेलते हुए उन्होंने शो क्विट करना ही बेहतर समझा.