टीवी का मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. अब इस शो का 12वां सीजन शुरू हो चुका है. इस शो के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी पिछले 20 सालों के 'केबीसी' (KBC) के साथ जुड़े हुए हैं. ये तो हम सभी जानते हैं कि इस शो में आकर कंटेस्टेंट्स ना सिर्फ प्राइज मनी जीतते हैं बल्कि यहां वो अपनी जिंदगी के कई किस्से भी शेयर करते हैं. ऐसे में केबीसी के पिछले एपिसोड में अमिताभ ने कंटेस्टेंट जय कुलश्रेष्ठ के साथ खेल को आगे बढ़ाया. इस दौरान 'केबीसी' के मंच पर जय ने बिग बी के साथ अपने बचपन का एक किस्सा शेयर किया जिसे सुनकर खुद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी इमोशनल हो गए.
जय कुलश्रेष्ठ ने बताया कि- 'जब वो 7वीं क्लास में पढ़ते थे तो उन्हें भेलपूरी खाने के लिए 7 रुपये चाहिए थे. जय ने इसके लिए अपनी मां से जिद की, लेकिन मां के बटुए में सिर्फ 5 रुपये थे, ये देखकर वो शांत हो गए. उसके बाद उन्हें पैसे की कीमत का अहसास हुआ'. 'केबीसी' के मंच पर जय ने बताया कि उन्होंने छोटी उम्र में ही मिठाई के डिब्बे पैक करने का काम किया और पैसे जमा करके अपने लिए साइकल खरीदी मगर कुछ समय बाद ही वो साइकल चोरी हो गई, जिसके दुख में वो कई दिनों तक ना सो पाए थे और ना ठीक से खा पाए थे.
जय की बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने भी अपने बचपन का एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि- 'उन्होंने क्रिकेट क्लब का मेंबर बनने के लिए मां से 2 रुपये मांगे थे. मां ने कहां कि मेरे पास नहीं है. मां की बात सुनकर अमिताभ ने नाराज़ होकर कहा कि आपके पास देने के लिए 2 रुपये नहीं हैं? लेकिन उन 2 रुपये की कीमत मुझे आज याद आती है.'