Kaun Banega Crorepati 12 की कंटेस्टेंट नेहा राठी ने 12 लाख 50 हजार के सवाल पर क्विट किया शो
आज के एपिसोड में अभिताभ बच्चन के शो की शुरुआत नेहा राठी से हुई थी. नेहा राठी शुरुआत से ही काफी अच्छा खेल रही थी. लेकिन एक सवाल पर आकर उन्हें शो छोड़ना पड़ा.
![Kaun Banega Crorepati 12 की कंटेस्टेंट नेहा राठी ने 12 लाख 50 हजार के सवाल पर क्विट किया शो Kaun Banega Crorepati 12 contestant Neha Rathi quits show of 12 lakh 50 thousand questions Kaun Banega Crorepati 12 की कंटेस्टेंट नेहा राठी ने 12 लाख 50 हजार के सवाल पर क्विट किया शो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/21155318/Amitabh-Bachchan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-12' हर रोज अपने प्रोमो या अपने कंटेस्टेंट को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ के बुधवार के एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट नेहा राठी के साथ हुई. मंगलवार के एपिसोड में नेहा ने 11 प्रश्नों का सही जवाब देकर 6 लाख 40 हजार रुपये जीत लिए थे. वहीं आज के शो की शुरुआत भी कंटेस्टेंट नेहा राठी काफी अच्छा खेल रही थीं. नेहा राठी एक के बाद एक सही जवाब देती दिखाई दे रही थीं. अमिताभ बच्चन ने 12वां प्रश्न पूछा जो 12 लाख 50 हजार का था. जिसका सही जवाब उन्हें नहीं पता था.
अमिताभ बच्चन के सवाल पर नेहा को सही जवाब नहीं पता था. जिसके बाद उन्होंने शो को क्विट करने का फैसला लिया. आपको बता दें, ये सवाल गणित से जुड़ा हुआ था. अमिताभ बच्चन ने पूछा था- 14 मार्च को इनमें से कौन सा दिवस मनाया जाता है? इस सवाल के ऑपशन 1. मोल दिवस, 2. पाई दिवस, 3. पाइथागोरस प्रमेय दिवस, 4. फिबोनाची दिवस. इस सवाल का सही जवाब है पाई दिवस.
आपको बता दें, अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया कि पाई दिवस था. वहीं नेहा राठी 9 साल से रिलेशनशिप में हैं और वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने वाली हैं. नेहा राठी अपनी शादी अगले साल यानी 2021 के फरवरी के महीने में करेंगी. अमिताभ बच्चन शो में नेहा राठी के साथ कई सारी मज़ेदार बाते करते नज़र आए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)