Kaun Banega Crorepati 12: सोमवार को कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड में कंटेस्टेंट लिपि रावत ने 12 लाख 50 हजार की रकम जीतकर गेम से बाहर हो गईं. उन्होंने चार लाइफलाइन्स का इस्तेमाल करते हुए 12 सवालों के सही जवाब दिए. 13वें सवाल पर उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला किया क्योंकि उन्हें सवाल का जवाब मालूम नहीं था.


13वें सवाल पर लिपि ने गेम छोड़ा


चंद सेकंड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट सवाल का जवाब देने के बाद लिपि हॉटसीट पर बैठीं. सवाल-जवाब के राउंड से पहले शो में वीडियो चलाया गया जिससे लिपि की जिंदगी की झलक दर्शकों को मिल सके. लिपि रावत ने अपने पिता से ज्यादा करीब होने की बात कही. उन्होंने बताया कि शो से जीती हुई रकम का इस्तेमाल अपने पिता के कर्जों को चुकता करने में खर्च करेंगी.


25 लाख का सही जवाब है तमसा


इससे अमिताभ बच्चन काफी प्रभावित हुए और उन्होंने उसके जिंदगी के लक्ष्य और मूल्यों पर तारीफ की. लिपि ने भले 12 लाख 50 हजार जीत लिए हों, लेकिन 25 लाख के सवाल ने उनको चकरा दिया. आइए जानते हैं कल के एपिसोड में पूछे गए सवाल के जवाब.



25 लाख का सवाल: श्री रामचरितमानस और वाल्मीकि रामायण के मुताबिक, किस नदी के किनारे श्री राम ने अपने वनवास के दौरान पहली रात बिताई थी?
विकल्प: A गंगा, B तमसा, C यमुना, D सरयू
सही जवाब: B तमसा


हर सोमवार की तरह, होस्ट अमिताभ बच्चन ने नए प्रतिभागियों के साथ सप्ताह के पहले एपिसोड की शुरुआत की. कल हॉटसीट पर दो कंटेस्टेंट लिपि रावत और शाह फैसल नजर आए. लिपि रावत 12 लाख 50 हजार रुपए जीतकर घर चली गईं. आज के एपिसोड की शुरुआत कल के रोलओवर कंटेस्टेंट शाह फैसल के साथ होगी.


कंगना रनौत ने मां के साथ शेयर की काशी विश्वनाथ की तस्वीर, बोलीं- अब इस साल केदरानाथ जाना चाहती हूं


New Zealand vs Pakistan: अंतिम T20 मैच में पाकिस्तानी ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पहले ही गंवा चुकी है सीरीज