कौन बनेगा करोड़पति 12 का सलेक्शन प्रोसेस में पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा भागीदारी देखी गई है. लॉकडाउन के बीच, अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो के लिए ऑडिशन को डिजिटल रूप से सोनी लिव ऐप पर आयोजित किया गया था. इस ऐप के जरिए 3.1 करोड़ लोगों ने ऑडिशन प्रोसेस में हिस्सा लिया था और इस साल पार्टिसिपेशन में 42 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई.
शो के 12वें सीजन के लिए सोनी लिव ऐप के जरिए डिजिटल ऑडिशन हुए. इस ऑडिशन में 12 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जोकि पिछले सीजन से चार गुना ज्यादा रहा. सोनी लिव, डिजिटल बिजनेस के प्रोग्रामिंग एंड न्यू इनिशिएटिव के प्रमुख अमोघ दुसाद ने अपने एक बयान में कहा, 'केबीसी के लिए डिजिटल ऑडिशन अबतक का सबसे ज्यादा रहा है. सोनी लिव ऐप यूजर के जुड़ाव और डिजिटल माध्यमों के जरिए 3 गुणा ज्यादा वृद्धि को दिखाती है.
उन्होंने आगे कहा, 'दूसरी स्क्रीन(डिजिटल प्लेटफॉर्म) पहल के साथ इनोवेटिव करते हुए दर्शकों के एक व्यापक क्रॉस-सेक्शन तक पहुंचने में सक्षम बनाया.' आपको बता दें कि केबीसी 12 के लिए 9 मई को रजिस्ट्रेशन शुरू हुए और दो हफ्ते तक चला. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने 14 दिनों तक रोज़ एक सवाल पूछते थे. रजिस्ट्रेशन के बाद डिजिटल ऑडिशन हुआ. ऑडिशन में जनरल नॉलेज टेस्ट का हिस्सा लेने वालों ने वीडियो बनाकर जवाब दिया.
फाइनल राउंड के लिए पार्टिसिपेंट्स के स्कोर को देखा जाएगा और सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले पर्सनल इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई होंगे. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के प्रतियोगियों का सिलेक्शन चयन प्रक्रिया के अंकों के आधार पर होगा. फिलहाल, शो के निर्माताओं को कौन बनेगा करोड़पति 12 के लॉन्च की अंतिम तारीख की घोषणा करना बाकी है.
Inside Pics: बेहद शानदार है सैफ अली खान का 150 कमरों वाला पटौदी पैलेस, 800 करोड़ रुपये है कीमत