टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 को दर्शकों का भरमार प्यार मिल रहा है. इस बार शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. आज के एपिसोड में हार्दिक पाटिल हॉट सीट पर नजर आए और बुधवार को उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपये जीते थे. आज के एपिसोड की शुरुआत 13वें सवाल से हुई थी. हार्दिक को इस सवाल का सही जवाब नहीं पता था.
आपको बता दें, हार्दिक पाटिल को जिस सवाल का सही जवाब नहीं पता था वो सवाल 25 लाख रुपये का था. काफी समय तक सोच-विचार करने के बाद उन्होंने क्विट करने का फैसला किया. ये था सवाल ‘किस पनडुब्बी का नाम अरब सागर में पाई जाने वाली एक प्रकार की मछली से प्रेरित है, जिसे 2019 में भारतीय सेना में शामिल किया गया है.’
वहीं, सवाल का सही जवाब 'आईएनएस खंडेरी' था. हार्दिर इस सवाल के जवाब को लेकर श्योर नहीं थे तो उन्होने शो को वहीं छोड़ दिया. शो क्विट करने के बाद अमिताभ बच्चन ने हार्दिक से पूछा कि आपको कौन सा जवाब सही लग रहा था. इस पर उन्होंने कहा कि आईएनएस खंडूरी. इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि यह सही जवाब था.
हार्दिक के साथ बातचीत के दौरान अमिताभ BYOB शब्द को समझे नहीं जिस पर इसका मतलब पूछे जाने पर हार्दिक ने कहा, 'बी योर ओन बॉस.' इसके अलावा शो के दौरान हार्दिक ने सुपरस्टार अनिताभ बच्चन को वायरल कैंडी फ्लॉस चैलेंज डांस करना भी सिखाया. इसके लिए शो के दौरान दोनों को अपनी सीट को छोड़कर स्टेज पर डांस करते हुए भी देखा गया.