कौन बनेगा करोड़पति का आज का शो काफी मज़ेदार रहा. वहीं मोहिता शर्मा दूसरी करोड़पति बन गईं हैं. मोहिता से 1 करोड़ जीतने के बाद 7 करोड़ का सवाल किया गया. जिसका जवाब उनको नहीं पता था. क्या आप जानते हैं 7 करोड़ के इस सवाल का जवाब- बंबई में वाडिया समूह द्वारा निर्मित इनमें से किस जहाज को 1817 में लॉन्च किया गया था जो ब्रिटेन का सबसे पुराना मौजूद युद्धपोत है?
इस सवाल के ऑप्शन थे A. एचएमएस मिंडेन, B. एचएमएस कॉर्नवॉलिस, C. एचएमएस त्रिंकोमाली, D. एचएमएस मिनी. मोहिता को इस सवाल का जवाब नहीं पता था इसलिए वो शो क्विट करने का फैसला किया. इसका सही जवाब- एचएमएस त्रिंकोमाली है.
हिमाचल प्रदेश की मोहिता शर्मा दूसरी करोड़पति विजेता बनी हैं. आपको बता दें कि मोहित शर्मा एक आईपीएस अधिकारी हैं और वो जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड हैं. आईपीएस अधिकारी मोहित शर्मा का जन्म हिमाचल के कांगड़ा में हुआ है. उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई है.
उनके पिता दिल्ली के मारुति के कंपनी में काम करते थे. वही मोहिता की मां एक अच्छी गृहणी है. मोहिता ने यूपीएससी की तैयारी की, जिसके बाद वो 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी चुनी गई. आजकल वो जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड है. मोहित की शादी जम्मू-कश्मीर के फॉरेस्ट सर्विस के अफसर रूशल गर्ग से हुई है.